31.3 MM rain recorded in 40 minute in Agra, Rain forecast on 9th August #agranews
आगरालीक्स .(Agra News 9th August).आगरा में 40 मिनट में रिकॉर्ड 31.3 एमएम बारिश हुई, पढे आज कैसा रहेगा मौसम। सुबह के तापमान में आई गिरावट।
आगरा में रविवार को दोपहर 3 बजे तेज बारिश हुई, करीब 40 मिनट की बारिश में आगरा में 31.3 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। कुछ इलाकों में बारिश इतनी तेज भी कि बूंदों की आवाज से ही लोग सहम गए। बारिश के बाद जगह जगल जलभराव हो गया और सोमवार को सडकों से लेकर कॉलोनियों में पानी कम होने पर कीचड और मिटटी से दलदल बन गया है, इससे लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही है।
आज बारिश की संभावना
मौसम विभाग का अनुमान है कि आगरा में सोमवार को सावन के तीसरे सोमवार पर तेज बारिश हो सकती है। सोमवार को आगरा का न्यूनतम तापमान एक डिग्री नीचे पहुंच गया। 25.3 डिग्री तापमान रहा है।
आईएमडी का अनुमान
09-Aug 26.0 33.0 Partly cloudy sky with one or two spells of rain or thundershowers
10-Aug 27.0 35.0 Partly cloudy sky
11-Aug 28.0 36.0 Partly cloudy sky
12-Aug 29.0 36.0 Partly cloudy sky
13-Aug 29.0 37.0 Mainly Clear sky
14-Aug 28.0 36.0 Mainly Clear sky
15-Aug 28.0 36.0 Mainly Clear sky