आगरालीक्स.. आगरा के आंबेडकर विवि सहित प्रदेश के स्ववित्त पोषित अशासकीय महाविद्यालय में प्राचार्यों की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है, 3500 से अधिक महाविद्यालय के प्राचार्यों की नियुक्ति होगी।
मंगलवार को सरकार के प्रवक्ता और स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया कि प्राचार्य के लिए किसी मान्यता प्राप्त विवि से स्नातकोत्तर उपाधि न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ जरूरी होगा। अगर ग्रेडिंग प्रणाली वाले विश्वविद्यालय हों तो समकक्ष ग्रेड। संबंधित संस्था में पीएचडी की उपाधि, प्रकाशित कार्य एवं शोध निर्देशन के साक्ष्यों समेत। उच्च शिक्षा से जुड़े किन्हीं विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और उच्च शिक्षा के अन्य संस्थाओं में कुल 15 वर्षो का अध्यापन, शोध और प्रशासन का अनुभव होना चाहिए। रिक्त पदों को भरने के लिए उनका किसी संस्थान में प्राचार्य या सह-प्राचार्य होना अनिवार्य नहीं होगा। यदि किसी का 15 साल का शिक्षण का अनुभव है और उसका रिसर्च पेपर प्रकाशित हो चुका है, तो वह इसके लिए आवेदन कर सकता है। आवेदन के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन में न्यूनतम 55 फीसद अंक के साथ ही उसका पीएचडी का रिसर्च पेपर प्रकाशित होना और प्रशासनिक अनुभव होना भी आवश्यक है।