तृतीय चरण में सदर और फतेहपुर सीकरी तहसील क्षेत्र के चार ब्लॉकों पर चुनाव होगा। मतदान शांति पूर्वक कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। मतदान केंद्रों पर वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराई जाएगी। प्रशासन ने मतदान केंद्रों के 500 मीटर दायरे में वाहनों को प्रतिबंधित कर दिया है। केवल चुनाव ड्यूटी में लगे वाहन और मीडिया के वाहन जा सकेंगे। 331 मतदान केंद्रों के 6060 बूथों पर साढ़े पांच लाख से अधिक मतदाता सवा दो हजार उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला तय करेंगे।
चार सुपर जोनल मजिस्ट्रेट तैनात
जिला और क्षेत्र पंचायत के प्रथम चरण के मतदान के लिए चार सुपर जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। इसके अंतर्गत मुख्य विकास अधिकारी दीपक मीणा को फतेहपुर सीकरी, अपर जिलाधिकारी (नागरिक आपूर्ति) अतुल सिंह को अछनेरा, अपर जिलाधिकारी (प्रोटोकॉल) को बिचपुरी और अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) को बरौली अहीर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा 23 जोनल अधिकारी और 92 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं।
सबसे संवेदनशील चरण होने के चलते सुरक्षा के विशेष इंतजाम
2210 प्रत्याशियों के भविष्य के फैसला करेंगे 564764 मतदाता
ब्लाक मतदाता
बरौली अहीर 193935
बिचपुरी 119067
अछनेरा 135745
फतेहपुर सीकरी 116017
Leave a comment