
आगरा में माथुर वैश्य भवन पचकुईयों में आयोजित दो दिवसीय सार्क देशों के साहित्यक सम्मेलन में शनिवार को शामिल हुए मार्क टुली ने सवाल के जवाब में कहा कि उन्हें गोमांस पसंद है, उन्होंने ब्रिटेन में गोमांस खाया है, लेकिन भारत में इसका इस्तेमाल नहीं किया। क्योंकि भारतीय परंपरा के हिसाब से यह गलत है।
हिंदी में पूछोगे तो अंग्रेजी में उत्तर मिलेगा
मार्क टुली ने अपने संबोधन में कहा कि भारत में आप हिंदी में कुछ पूछोगे तो अंग्रेजी में उत्तर मिलेगा, इसलिए मैं हिंदी में ही भाषण दूंगा। उन्होंने कहा कि भारत पाकिस्तान के बीच 70 साल पुरानी दुश्मनी है, इससे दोनों मुल्कों को नुकसान हो रहा है। इसके लिए जरूरी है कि पब्लिक आगे आए और फौजी और नेताओं की बातों पर न जाएं, आपस में प्रेम सौहार्द बढाएं।
जय जगत जय जगत
गांधीबादी एस सुब्बाराव ने कहा कि अब हमें जय हिंद की जगह जय जगत कहना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने जय जगत जय जगत पुकारता पुकारता गीत से जोश भरा।
हिंदू भी मुसलमान भी
टीवी पत्रकार और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के सलाहकार पंकज पचौरी ने इस तरह अपनी बात रखी कि इंसान के अंदर हैं भगवान भी और शौतान भी इंसान हैं एक जैसे हिंदू भी मुसलमान भी।
Leave a comment