आगरालीक्स…(Agra News 28th November) आगरा में नमक की मंडी श्रीनाथ काम्प्लेक्स से 25 लाख रुपये की चांदी चोरी, सीसीटीवी में कैद हुए चोर।
आगरा के श्रीनाम काम्प्लेक्स, नमक की मंडी में भूतल पर सर्राफ अनिल कुमार वर्मा की दुकान है। किसी ग्राहक को 40 किलोग्राम चांदी देनी थी, उन्होंने उसे एक थैले में रख दिया। अनिल कुमार वर्मा को टॉयलेट लगी, वे टॉयलेट करने चले गए। कुछ मिनट बाद ही टॉयलेट करने के बाद वापस आ गए, दुकान में चांदी से भरा बैग नहीं था। इसे देख उनके होश उड़ गए। दुकान से चांदी से भरा बैग चोरी होने की जानकारी होने पर स्थानीय दुकानदार आ गए।
सीसीटीवी में दिखाई दिया चोर
दुकान से चांदी से भरा बैग चोरी होने की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। सीओ कोतवाली अर्चना सिंह का मीडिया से कहना है कि सीसीटीवी चेक किए गए, उसमें एक युवक करीब दो घंटे से पार्किंग में खड़ा दिखाई दे रहा है, उसे सुरक्षा गार्ड से टोका भी। वही युवक दुकान में घुसता हुआ दिखाई दिया। सीसीटीवी फुटेज से पहचान की जा रही है।