आगरालीक्स…शादी में रसमलाई खाना पड़ गया भारी. जिसने भी खाई रसमलाई वो हो गया बीमार. 400 लोगों की तबीयत बिगड़ी, 10 की हालत गंभीर
आगरा मंडल के मथुरा जिले में हुई एक शादी में लोगों को रसमलाई खाना भारी पड़ गया. जिसने भी रसमलाई चाव से खाई वो बीमार हो गया. मांट में आयोजित शादी समारोह में रसमलाई खाने से 400 लोगों की तबीयत बिगड़ने की सूचना है जबकि 10 की हालत गंभीर बताई जा रही है.
मैरिज होम में थी शादी
मांट के गांव जाबरा में रहने वाले केवल सिंह की दो बेटी हेमलता और प्रेमलता की शादी 6 दिसंबर को थी. हेमलता की बारात बाघई से आई थी तो वहीं प्रेमलता की बारात हसनपुर से आई थी. शादी अर्श ग्रीन गार्डन में हुई. सभी घरातियों और बारातियों ने जमकर खाना खाया. लेकिन इस समारोह में जिस जिस ने भी रसमलाई खाई उसकी हालत बिगड़ गई. बताया जाता है कि शादी समारोह में जाबरा, हसनपुर और बाघई के 400 से अधिक लोगों की तबीयत बिगड़ गई है. इनमें 10 की हालत तो गंभीर बताई जा रही है. 50से अधिक लोगों का मथुरा के निजी अस्प्तालों में इलाज चल रहा है.