आगरालीक्स…ऐतिहासिक पल, जेवर एयरपोर्ट पर हुई पहले विमान की सफल लैंडिंग. फ्लाइट को दिया गया वॉटर सेल्यूट. आगरा में बढ़ेगा टूरिज्म…
यूपी के लिए आज ऐतिहासिक दिन रहा. नोएडा के जेवर एयरपोर्ट पर आज पहले विमान की सफल लैंडिंग हुई है. इंडिगो एयरलाइंस का यह विमान दिल्ली से उड़ान भरकर 10 मिनट में नोएडा एयरपोर्ट के फ्लाइंग जोन में पहुंच गया. दोपहर 1 बजकर 31 मिनट पर इस एयरपोर्ट पर पहली बार विमान की सफल लैंडिंग कर इतिहास रच दिया. एयरपोर्ट पर इस फ्लाइट को वाटर सैल्यूट दिया गया.
ढाई दशक की कवायद के बाद सफलता
इस सफल लैंडिंग के साथ ही एयरपोर्ट के इतिहास में ढाई दशक की कवायद के बाद एकऔर सफलता जुड़ गईहै. इंडिगो के ए320 विमान ने रनवे पर सफल लैंडिंग के दौरान केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के साथ प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे. एयरपोर्ट पर 3900 मीटर लंबा और 60 मीटर चौड़ा रनवे बनकर पूरी तरह से तैयार है.6 फरवरी को फ्लाइट के लिएटिकट बुकिंग सेवा शुरू हो जाएगी. 17 अप्रैल तक एयरपोर्टस से कॉमर्शियल फ्लाइट भी शुरू कर दी जाएंगी.
आगरा के पर्यटन को भी मिलेगा फायदा
नोएडा एयरपोर्ट से आगरा के पर्यटन को भी फायदा मिलेगा. देश के कोने—कोने से आने वाले पर्यटक अब दिल्ली न जाकर सीधे नोएडा के जेवर एयरपोर्ट पर उतरेंगे और यहां से आगरा भी आएंगे. वैसे आगरा में भी सिविल एन्क्लेव का निर्माण किया जा रहा है. आगरा से इस समय 4 महानगरों के लिए फ्लाइट संचालित हैं जिनमें मुंबई, बंगलुरु, हैदराबाद शामिल हैं.