Saturday , 15 November 2025
Home बिगलीक्स 5 Hospital owner surrender 12 crore undisclosed income in Income tax survey in Agra
बिगलीक्स

5 Hospital owner surrender 12 crore undisclosed income in Income tax survey in Agra

lotus
आगरालीक्स……
आगरा के पांच हॉस्पिटलों पर 12 घंटे चली आयकर विभाग की कार्रवाई में डॉक्टरों ने 12 करोड सरेंडर  (अघोषित आय स्वीकार करना)  किया है। टीम ने हॉस्पिटल के दस्तावेज और कंप्यूटर हार्ड डिस्क जब्त कर ली हैं, इनकी जांच की जा रही है।
बुधवार को आयकर विभाग की कार्रवाई ने डॉक्टरों में हड़कंप मचा दिया। दोपहर बाद दीवानी स्थित लोटस हास्पिटल में आयकर विभाग की टीम पहुंची, यहां पहले सुवीर गुप्ता बैठते थे अब उन्होंने मधुबन प्लाजा में ग्लोबल हार्ट सेंटर खोल लिया है। यहां से टीम मधुबन प्लाजा पहुंची और दस्तावेज खंगाले। इसके बाद एक टीम ने नामनेर स्थित डॉ राजेंद्र बंसल, प्र​तापपुरा स्थित डॉ एससी अग्रवाल के हार्ट सेंटर और खंदारी स्थित डॉ सचिन मल्होत्रा के स्पर्श मल्होत्रा हॉस्पिटल पर सर्वे की कार्रवाई की। पूरे शहर में हास्पिटलों पर आयकर छापे की खबर फैल गई। देर रात तक कंप्यूटर, रजिस्टर, कच्चे बिल, पर्चों और मेडिकल स्टोर के रिकार्ड की जांच की जाती रही। इसके बाद पांचों डॉक्टरों ने 12 करोड सरेंडर किए हैं।
प्रमुख आयकर आयुक्त अनुराधा मिश्रा के निर्देश पर संयुक्त आयकर आयुक्त रेंज-4 वेलू सिन्हा के निर्देशन में डिप्टी कमिश्नर अमित शुक्ला और असिस्टेंट कमिश्नर राधा रानी शर्मा, सुरेंद्र कुमार ने सर्वे की कार्रवाई की। सर्वे करने वाली टीम में आयकर अधिकारी राजीव प्रसाद, नवाब सिंह, शैलेंद्र कुमार, आरके त्रिपाठी और आयकर निरीक्षक अमरीश कौशिक, दिलीप गुप्ता, संतोष केसरी, सोबरन सिंह, राजेश सिंह आदि मौजूद रहे।
कई चिकित्सक हैं निशाने पर
हर दिन लाखों रुपये की कमाई कर रहे नर्सिंगहोम पर इस माह के अंत तक कई और कार्रवाई हो सकती हैं। आयकर विभाग के पास हास्पिटलों में हर दिन के आपरेशन, मरीजों की संख्या और औसत बिल का ब्योरा तक मौजूद है। कई चिकित्सकों के परिवार में शाही शादियों ने आयकर अधिकारियों का ध्यान खींचा था। उसके बाद एडवांस टैक्स का ब्योरा देखने पर पता चला कि लाखों रुपये रोज कमाने वाले डाक्टरों ने साल भर की कमाई ही इतनी बताई है।
रीयल एस्टेट में भी डॉक्टरों का इन्वेस्टमेंट
सूत्रों की मानें तो रीयल स्टेट, ज्वेलर्स, जूता निर्यातकों के बाद हास्पिटल और स्कूलों पर आयकर विभाग की कार्रवाई होनी तय है। रीयल स्टेट के सर्वे के दौरान कई ऐसे कागजात मिले हैं, जिनमें चिकित्सकों का इन्वेस्टमेंट पाया गया है। शहर के अधिकांश रीयल स्टेट में डाक्टरों की बड़ी रकम लगी है। बीते साल के सर्वे में मिले कागजातों में भी शहर के नामी चिकित्सकों के नाम मिले थे।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

बिगलीक्स

Mathura News: Shilpa Shetty and Rajpal Yadav participated in the Sanatan Ekta Yatra…#mathuranews

मथुरालीक्स…सनातन एकता यात्रा में शामिल हुई शिल्पा शेट्टी. राजपाल यादव भी धीरेंद्र...

बिगलीक्स

Agra News: Hospital operator in Agra duped of Rs 1.17 crore by gangster threats…#agranews

आगरालीक्स…लॉरेंस बिश्नोई से बात हो गई है…आगरा में हॉस्पिटल संचालक को गैंगस्टर...

बिगलीक्स

Aligarh News: Agra-Aligarh Bus run From Foundary Nagar, Tedi Bagia Agra#Agra

अलीगढ़लीक्स …Aligarh News: आगरा से अलीगढ़, मेरठ की तरफ जाने के लिए...

बिगलीक्स

Agra News: Groom refuse to marry, FIR lodge#Agra

आगरालीक्स…आगरा में युवक ने रस्में होने के बाद शादी से किया इन्कार,...

error: Content is protected !!