Agra News: 46th National Convention of All India Galav Purva
50 years ago children were named after Ram. Now Google is being used for children’s names
आगरालीक्स… आने वाला साल प्रभु श्री राम के नाम होगा कभी राम के नाम से बच्चों के नाम होते थे। अब बच्चों के नाम के लिए गूगल का सहारा लिया जा रहा है।
रोम-रोम में राम पर नामों से अब गायब
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पूरेदेश में वातावरण राममय करने की तैयारी जोरों से चल रही है। राम का नाम भारतीय संस्कृति में रोम-रोम में समाया हुआ है लेकिन नई पीढ़ी में बच्चों के नाम के आगे अथवा पीछे राम का नाम जोड़े जाने की प्रथा कम होती जा रही है।
राशि के नामों से भी परहेज, सोशलमीडिया पर रायशुमारी
अभिभावक अपने बच्चों को नाम राशि से नाम निकलने पर उस नाम पर नहीं रखकर अपने अपनी पसंद का नाम रखते हैं अथवा अब तो नामकरण के लिए गूगल का सहारा लिया जाता है अथवा बच्चे का नाम रखने के लिए सोशल मीडिया तक पर रायशुमारी कर बच्चे का नाम रख लिया जाता है।
कृष्णा नाम का अभी भी क्रेज
बच्चों के नाम में राम का नाम भले ही कम हुआ है लेकिन कृष्ण के नाम पर कृष्णा नाम का क्रेज अभी भी बना हुआ है। कृष्णा नाम के बच्चे अभी भी बहुत से लोग रखते हैं, भले ही ऑफिशियल नाम कुछ और रखा जाए।
कुमार-कुमारी और देवी तो गायब ही हो गए
लड़कों के नाम के पीछे पहले कुमार लगाने का प्रचलन था जैसे राम कुमार, विनोद कुमार, अशोक कुमार, पवन कुमार लेकिन अब कुमार लगाने का चलन खत्म ही हो गया है अब तो नाम के सीधे सरनेम जोड़ दिया जाता है। इसी प्रकार लड़कियों के नाम में पहले कुमारी और देवी शब्द को जोड़ा जाता था लेकिन यह भी अब बिलकुल गायब हो गए हैं।