आगरालीक्स… सफलता के पांचवे साल में प्रवेश कर रहा रेनबो हेल्थकेयर इंद्रधनुष की तरह देश विदेश में चमक बिखेर रहा है। बुधवार को आगरा के रेन बो हॉस्पिटल में आयोजित स्थापना दिवस समारोह में डॉक्टरों की टीम ने इलाज के क्षेत्र में स्थापित किए कीर्तिमान का प्रजेंटेशन दिया। इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
एक नवंबर भरतपुर में सीएमओ के पद से सेवानिवृत हुए राय बहादुर डॉ एसएन मल्होत्रा का जन्म दिन है। इसी दिन 1957 में मल्होत्रा नर्सिंग एंड मेटरनिटी होम प्राइवेट लिमिटेड शुरू किया गया। इसके बाद 20 साल पहले टेस्ट टयूब बेबी सेंटर खोला गया। वहीं एक नवंबर 2012 को 110 बेड के रेनबो हॉस्पिटल का शुभारंभ हुआ। रेनबो हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ आरएम मल्होत्रा ने पिछले साल चुने गए बेस्ट 10 कर्मचारियो के साथ स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ दीप जलाकर किया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में गणेश वंदना प्रस्तुत की गई। यहां संचालित न्यूरोलॉजी, यूरोलॉजी, आर्थोपेडिक, कॉस्मेटिक सर्जरी, ईएनटी, डेंटल सर्जरी, गेस्ट्रो सर्जरी सहित 25 डिपार्टमेंट के डॉक्टरों की टीम ने प्रजेंटेशन दिया। डॉ नरेंद्र मल्होत्रा ने अतिथयों का स्वागत करते हुए एक छत के नीचे सामान्य से लेकर गंभीर मरीजों के इलाज की अत्याधुनिक सुविधाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिछले चार साल में हॉस्पिटल में 75 हजार मरीजों का इलाज किया गया। बांझपन रोग विशेषज्ञ डॉ जयदीप मल्होत्रा ने बताया कि टेस्ट टयूब बेबी सेंटर के माध्यम से देश के ही नहीं विदेशी दंपति के घर में किलकारी गूंज चुकी है। डॉ निहारिका मल्होत्रा ने नवरात्र में बेटी के जन्म पर शुरू की गई सुकन्या योजना के साथ ही सामाजिक सरोकार के कार्यों की जानकारी दी। इस दौरान रेनबो हॉस्पिटल की सुनीता, रानी अग्रवाल और मल्होत्रा नर्सिंग होम के एल्विन, एरोमी और धीरज को सम्मानित किया गया। डॉ केशव मल्होत्रा ने धन्यवाद दिया। गगन बिंद्रा ने संचालन किया। इस दौरान डॉ आरसी मिश्रा, डॉ एमएस अग्रवाल, डॉ अनूप खरे, डॉ. रजत कपूर, रेनुका डंग, मल्लिका बत्रा, डॉ. अंकुर शर्मा, डॉ. राजेश गुप्ता, डॉ. निशा यादव, डॉ. शेमी बंसल, डॉ. प्रीत शर्मा, पूर्णिमा शर्मा, डॉ वंदना कालरा, डॉ आरएन शर्मा, राकेश आहूजा आदि मौजूद रहे।
Leave a comment