आगरालीक्स …आगरा से दो करोड के पुराने नोट 60 लाख रुपये में बदलने के लिए शातिर ने बदमाशों को सुरक्षा के लिए हायर किया। पुलिस मुठभेड में शातिर बदमाश पकडे गए, पुलिस दो करोड रुपये बदलने वाले की तलाश में जुटी हुई है।
आगरा के खंदौली में सोमवार को पुलिस और क्राइम ब्रांच ने मुठभेड में
स्कॉर्पियो सवार फीरोजाबाद के सुखवीर गैंग के बदमाश गिरफ्तार किए थे। इनके पास से चार तमंचे और एक पिस्टल बरामद की गई है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि बदमाशों को नरेंद्र नाम के व्यक्ति ने 20 20 हजार रुपये में हायर किया था।
अलीगढ में होने थे दो करोड एक्सचेंज
नरेंद्र को आगरा से अलीगढ दो करोड पुराने एक हजार और 500 रुपये के नोट लेकर जाने थे, इन रुपयों को अलीगढ में बदलने के बाद दो करोड के 1 40 करोड रुपये मिलते। दो करोड रुपयों को आगरा से अलीगढ तक ले जाने और वहां से वापस आने में नरेंद्र को खतरा था। इसके लिए बदमाशों को सुरक्षा में रखा गया, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
मुठभेड के बाद पकडे थे बदमाश
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बदमाश स्कार्पियो से निकलकर भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो उन्होंने हवाई फायर कर दिए। पुलिस ने भी गोली चलाई। इस पर वहां अफरा तफरी मच गई। इसके बाद उन्हें पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि इन्होंने पूछताछ में लूट की कई घटनाओं को कुबूल किया है। इनमें सबसे प्रमुख फीरोजाबाद के पशु व्यापारी के साथ अगस्त में खंदौली के मुड़ी चौराहे पर हुई दस लाख की लूट है। वे अलीगढ़ से पशु बेचकर लौट रहे थे।
बदमाशों का प्लान एक्सप्रेस वे पर बड़ी लूट करने का था। बदमाश कई दिन से रेकी कर रहे थे। उसका कैश आ रहा था। बदमाशों के मोबाइल फोन सर्विलांस पर थे। पुलिस को बदमाशों के प्लान की जानकारी लग गई।
इंटरनेट फोटो
Leave a comment