
शिकोहाबाद के एटा चौराहा निवासी हलवाई की दुकान करने वाले बुधवार को दोस्तों हरेंद्र सिंह निवासी गांव रहचटी थाना दक्षिण फीरोजाबाद, नीटू निवासी एटा चौराहा, अवनीश निवासी गांव गगनपुर, अवागढ़ एटा, रामवीर निवासी नगला मुरली सिरसागंज अंकित निवासी थाना एका फीरोजाबाद के अलावा सोनू और लायक सिंह के साथ वाटर पार्क घूमने आ रहे थे। नीटू का एटा चौराहे पर मेडिकल स्टोर है। इनकी होंडा मोबिलियो कार यूपी 83 एडी 8485 दोपहर करीब ढाई बजे छलेसर पुलिस चौकी के पास बेकाबू होकर डिवाइडर पार करते हुए आगरा की ओर से आते तेज रफ्तार ट्रक में सामने से जा घुसी। जबरदस्त धमाके के साथ ट्रक कार को घसीटता ले गया। ट्रक के इंजन में घुसी कार के परखच्चे उड़ गए और वह लपटों में घिर गई। छह व्यापारियों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। एसपी ग्रामीण बबिता साहू ने बताया, गंभीर घायल अवनीश को ट्रांस यमुना कॉलोनी स्थित नर्सिंग होम में भर्ती कराया है।
Leave a comment