Good news: There will be recruitment on more than three thousand posts in Roadways this year, opportunities for both contractual and regular
आगरालीक्स… रोडवेज में इस साल खुलेगा भर्तियों का पिटारा। वर्षों से खाली पड़े तीन हजार से ज्यादा पदों को भरा जाएगा। संविदा और नियमित दोनों को मौका…
बस कंडक्टर भर्ती को टेंडर जारी
उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम में खाली पड़े पदों पर भर्ती के लिए शासन स्तर से पत्राचार करके अनुमति लेली गई है। संविदा पर बस कंडक्टर भर्ती के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है, तो कुछ पद पर भर्ती के लिए आयोग से जल्द विज्ञापन जारी होगा।
तीन दशक बाद वर्कशाप में भी होंगी नियुक्तियां
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम तीन दशक बाद बसों के वर्कशाप में खाली पड़े पदों को भरने जा रहा है। इनमें बॉडी मैकेनिक से लेकर पेंटर और टेक्निकक इंजीनियर समेत आईटी सेक्टर के लोगों को मौका मिलेगा।
मृतक आश्रितों को भी मिलेगा मौका
वहीं वर्ष 2018 से खाली पड़े मृतक आश्रितों के पदों को भी तीन माह के भीतर भरने का आश्वासन दिया गया है। इसके अलावा अधिकारियों के खाली पड़े पदों को भरने के लिए आयोग की ओर से भर्ती की जाएगी।