आगरालीक्स…(15 July 2021 Agra News) कोरानाकाल में आक्सीजन की महामारी ने हमें बताया कि वृक्ष हमारे लिए कितना जरूरी हैं. प्रिल्यूड में लगाए गए 70 पौधे, लिया संकल्प—करेंगे नियमित देखभाल
शिक्षक एकता दिवस पर किया वृक्षारोपण
वृक्ष मनुष्य के जीवन में प्रकृति का सबसे बड़ा निशुल्क उपहार हैं। कोरोना महामारी के दौरान आक्सीजन की कीमत से हम सभी भली-भांति परिचित हो गए हैं। आक्सीजन के अनवरत भंडार पेड़ों को बचाने और बढ़ाने में ही मानव जीवन सुरक्षित है। पर्यावरण संरक्षण के अपने प्रयास में तत्पर प्रिल्यूड पब्लिक में गत तीन वर्षों से प्रातः कालीन/अपराह्न/संध्या अभिवादन भी छात्रों एवं शिक्षकों द्वारा हरित शुभकामनाओं के साथ किया जाता है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में वर्षा ऋतु में किए जाने वाले वृक्षारोपण के अपने नियमित कार्यक्रम का आयोजन 15 जुलाई,2021 को शिक्षक एकता दिवस पर किया गया।

अपर जिलाधिकारी ने की सराहना
इस अवसर पर डॉ. प्रभाकांत अवस्थी (अपर जिलाधिकारी नगर ) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन के इस प्रयास की सराहना की। विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता ,श्री श्याम बंसल एवं प्राचार्या श्रीमती याचना चावला के साथ ही साथ विद्यालय के समस्त शिक्षक वर्ग एवं प्रशासनिक कर्मचारियों के द्वारा 70 वृक्ष लगाए गए, जो चीकू, अमरूद, संतरा, मौसमी, आम, अनार, शहतूत, कटहल, बेल पत्र, आड़ू,चाँदनी, बनारसी आमेरा और देशी पाम के हैं। सभी ने अपने नाम की पट्टिका के साथ एक-एक वृक्ष लगाया और उसकी नियमित देखभाल का संकल्प लिया।

स्वयं को बचाना है तो लगाएं वृक्ष
विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता ने आज के परिवेश में वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वयं को बचाने के लिए पेड़ों को लगाना और बचाना हम सभी का दायित्व है। वृक्ष रहेंगे तो हम रहेंगे। सभी को मिलकर पेड़ों के संरक्षण में आगे बढ़कर अपना सहयोग प्रदान करना चाहिए।