आगरालीक्स ..आगरा में अभी तक कोरोना के 8 नए केस आए हैं, तीन महीने में सबसे कम केस हैं, कोरोना पॉजिटिव की संख्या 1147 पहुंच गई है।
आगरा में मार्च में कोरोना के 12 केस आए थे, इसके बाद अप्रैल, मई और जून में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या तेजी से बढी। ऐसे में सोमवार को कोरोना के 8 नए केस आए हैं। निमोनिया की समस्या होने पर एसएन में भर्ती 25 साल के मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव है। एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती 23 साल की युवती और 79 साल के गोपाल पुरा शमसाबाद निवासी मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव है। तीन नए केस आने से कोरोना पॉजिटिव की संख्या 1147 है।
कोरोना पॉजिटिव दो और मरीजों की मौत
कोरोना पॉजिटिव दो और मरीजों की मौत हो गई, 81 साल के गुर्दा रोगी के कोरोना संक्रमित होने पर भर्ती कराया गया, एसएन मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। 61 साल के हरीपर्वत क्षेत्र निवासी कोरोना पॉजिटिव मरीज को भर्ती किया गया, इनकी भी मौत हो गई।
16 मरीज डिस्चार्ज, 116 हैं भर्ती
सोमवार को कोरोना पॉजिटिव 16 मरीजों को ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया। 953 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है, 116 मरीज भर्ती हैं।