Tuesday , 4 February 2025
Home agraleaks Agra: More than one and a half dozen people sick after eating buckwheat flour
agraleaksFoodHealthआगराटॉप न्यूज़बिगलीक्सयूपी न्यूजसिटी लाइव

Agra: More than one and a half dozen people sick after eating buckwheat flour

आगरालीक्स (08th October 2021 Agra News)…. आगरा के यमुनापार में कुट्टू का आटा खाने से हाहाकार. पूरे मोहल्ले के लोग बीमार. मेडिकल टीम पहुंची. एसएन मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती.

कालिंदी विहार में पूरा मोहल्ला बीमार
कालिंदी विहार निवासी गोपाल यादव ने बताया कि उनके घर के पास में ही वीरपाल की परचूनी की दुकान है। नवरात्रि के पहले दिन गुरुवार को मोहल्ले के लगभग सभी लोगों ने व्रत रखा था। सभी ने वीरपाल की दुकान से कुट्टू का आटा खरीदा था। इसके बाद रात को कुछ लोगों ने कुट्टू के आटे की पूड़ी बनाई, तो कुछ ने पकौड़े। इसके खाने के बाद से ही देर रात लोगों को बेचैनी हुई। लोग परेशान हो उठे। उल्टियां होने लगीं। लोगों ने पड़ोसियों को बुलाया तो पता लगा कि उनके घर के लोग भी बीमार हैं। सभी का शरीर टूट रहा था। इस पर वहां हड़कंप मच गया। सुबह लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

घटना के बारे में बताते पीड़ित विनोद यादव

एसएन मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती

इसके बाद वहां मेडिकल टीम पहुंची। कुछ लोगों को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। गोपाल यादव ने बताया कि कुट्टू का आटा खाने से उनके घर में चार लोग बीमार हैंं, जबकि पड़ोस में हरिशंकर गौतम के परिवार में तीन, नागेंद्र उपाध्याय के परिवार में दो के अलावा एक अन्य परिवार में चार लोग बीमार हैंं।

दुकानदार का परिवार भी बीमार
मोहल्ले वालों ने वीरपाल की दुकान से आटा खरीदा था। सुबह जब लोग उसकी दुकान पर गए तो पता चला कि उसके घर में तीन लोग आटे से बनी पूड़ी खाने से बीमार हो गए हैंं। उन्होंने आटे में मिलावट की आशंका जताई है।

कटरा वजीर खां में भी परिवार बीमार
वहीं यमुनापार के कटरा वजीर खां निवासी सनी ने बताया कि उसके परिवार में उसकी पत्नी गीता, छोटा भाई प्रवेश, उसकी पत्नी प्रीति के अलावा छोटे भाई की पत्नी अन्नू है। इन सभी ने नवरात्रि का व्रत रखा था। सनी ने बताया कि घर के पास ही एक परचून की दुकान है। वहां से कल ही कुट्टू का आटा खरीदा था। इसके बाद उसका भोजन बनाया था। सभी परिवारवालों ने इसको खाया था। रिश्तेदार सुनहरी लाल ने भी व्रत का भोजन किया था।

रात से होने लगी बेचैनी
सनी ने बताया कि आधी रात के बाद से ही उस समेत एक—एक कर सभी को बेचैनी होने लगी। घबराहट होने लगी। ​फिर कुछ देर बाद ही उलटियां शुरू हो गईं। ये देख परिवार के सभी सदस्यों में हड़कंप मच गया। सभी दहशत में आ गए।

सुबह होते—होते टूटने लगा शरीर
सुबह होते—होते सभी के शरीर टूटने लगे। उनकी हालत ज्यादा खराब हो गई। परिवार में ही सनी की मां और छोटा भाई राहुल ने व्रत का खाना नहीं खाया था। इस कारण उनकी तबियत ठीक थी। सुबह उन्होंने घटना की जानकारी पड़ोसियों को दी। तब सभी डॉक्टर के पास गए।

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : Rs 307.64 Lakh for Kailash Temple Road#Agra

आगरालीक्स ….आगरा में धार्मिक पर्यटन पर काम तेज हो गया है, कैलाश...

आगरा

Agra Weather: Drizzle and clouds changed the weather in Agra. felt cold even in the afternoon…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में बूंदाबांदी और बादलों ने बदला मौसम. दोपहर में भी ठंड...

टॉप न्यूज़

Agra News: Proposal to build three new police stations in Agra sent to the Head Office…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में तीन नये थाने बनेंगे. शासन को भेजा प्रस्ताव. जानिए कौन—कौन...

आगरा

Agra News: 650 students together took oath for cancer awareness in Agra Public School…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में कैंसर को लेकर किया गया जागरूक. आगरा पब्लिक स्कूल में...