आगरालीक्स…(29 October 2021 Agra News) आगरा में अगले महीने से शुरू होने जा रहा है ब्रेनबी नेशनल ओलम्पियाड 2021. देशभर के एलकेजी से लेकर कक्षा आठ तक (5 से 15 वर्ष तक) के लगभग दो हजार से अधिक विद्यार्थी भाग लेंगे…
14 व 21 नवम्बर होगा ब्रेनबी नेशनल ओलम्पियाड 2021
ब्रेनबी नेशनल ओलम्पियाड का आयोजन इस वर्ष 14 नवम्बर (उत्तर भारत के लिए) व 21 नवम्बर को (दक्षिण भारत के लिए) आयोजित किया जा रहा है. इस बार ब्रेनबी ओल्यपियाड का आयोजन ऑफ़्लाइन ना होकर कोविड को मद्धेनजर रखते hue ऑनलाइन किया जा रहा है. इसमें देशभर के एलकेजी से लेकर कक्षा आठ तक (5 से 15 वर्ष तक) के लगभग दो हजार से अधित विद्यार्थी भाग लेंगे. प्रतियोगिता चार वर्गों में आयोजित की जाएगी, जिसमें हजारों विद्यार्थी उत्साह से भरे हुए तैयारी में लगे हुए हैं. आगरा शहर के लगभग एक दर्जन से अधिक स्कूल प्रतियोगिता में भाग लेंगे जैसे प्रेल्यूड, गायत्री पब्लिक स्कूल, St. Peter’s, MPS world, Sumeet Rahul Goel memorial school इत्यादि. राजस्थान दिल्ली, ममहाराष्ट्र आदि शहरों के बच्चे भी इस प्रतियोगिता में कुछ कमाल दिखने के लिए तैयारियों में जुटे हैं.
ब्रेनबी की निदेशक सोनाली खंडेलवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि चार वर्गों (ड्राइंग एंड कलरिंग, हेंडराइटिंग, मैंटल मैथ, जनरल नॉलिज) में उम्र व कक्षा के अनुरूप विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी. ड्राइंग ड कलरिंग प्रतियोगिता सुबह 9 से 10 बजे, हेंडराइटिंग सुबह 11 से 11.30 बजे, मेंटल मैथ्स दोपहर 12 से 12.30 बजे, जनरल नॉलिज दोपहर 1 से 1.20 बजे तक आयोजित की जाएगी. विद्यार्थियों को उम्र के हिसाब से 4 कैटेगोरीज़ में 18 वर्गों में विभाजित किया गया है. हर वर्ग में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन देने वाले छात्रों को साइकल व ट्रोफ़ी से नवाज़ा जाएगा. गोल्ड व सिल्वर मेडल्ज़ भी दिए जाएँगे और सभी प्रतिभागियों को पर्टिसिपंट सर्टिफ़िकट्स दिए जाएंगे. ब्रैनबी ओल्यमपीयद की अवार्ड सेरेमनी का आयोजन 28 नवम्बर को किया जाएगा जिसमें विजेताओं को पुरस्कार दिए जाएंगे.