Monday , 27 January 2025
Home आगरा Agra Class 7 student Akshar Mishra wins ‘Verbal Mention’ award…#agranews
आगराएजुकेशनटॉप न्यूज़

Agra Class 7 student Akshar Mishra wins ‘Verbal Mention’ award…#agranews

आगरालीक्स…(16 November 2021 Agra News) आगरा के कक्षा 7 के छात्र अक्षर मिश्रा ने जीता ‘वर्बल मेंशन’ पुरस्कार. अफगानिस्तान के लोगों की ओर से किया था प्रतिनिधित्व. मॉडल यूनाइटेड नेशन्स सिक्योरिटी काउंसिल में लिया था भाग…

अफगानिस्तान के लोगों की ओर से किया था प्रतिनिधित्व
प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के होनहार छात्र अक्षर मिश्रा ने आईआईएमयूएन द्वारा संचालित माॅडल यूनाइटेड नेशन्स सिक्योरिटी काउंसिल में भाग लिया तथा ‘वर्बल मेंशन’ पुरस्कार जीता। माॅडल यू एन एस सी शिखर सम्मेलन दिनांक 13 व 14 नवंबर को आयोजित किया गया था। अक्षर को माॅडल यू एन एस सी में अफगानिस्तान का प्रतिनिधि नामित किया गया था और उन्होंने अफगानिस्तान के लोगों की ओर से प्रतिनिधित्व किया था। उन्होंने खाद्य संकट, चिकित्सा, आपूर्ति की कमी, नौकरियों और आय की हानि व अफगानिस्तान में शिक्षा की कमी सहित विभिन्न मानवीय मुद्दों पर प्रकाश डाला। उन्होंने अफगानी महिलाओं के समक्ष आने वाले विभिन्न मुद्दों को भी उठाया तथा संकट को समाप्त करने हेतु अंतर्राष्ट्रीय सहयोग व समर्थन की अपील की। इसे अंततः माॅडल यू एन सी सी संदेश द्वारा एक संयुक्त वक्तव्य घोषणा के माध्यम से अनुमोदित किया गया था।

सीरियाई संकट व अन्य मुद्दों पर किया विचार विमर्श
अक्षर ने शनिवार रात्रि 9:30 बजे से मध्यरात्रि तक आयोजित होने वाली संकट बैठक में भी हिस्सा लिया जिसमें सीरियाई संकट व अन्य मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया था। इस आयोजन में भारत, नेपाल और श्रीलंका के 300 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। समापन समारोह के दौरान, अध्यक्ष ने टिप्पणी की कि अक्षर सबसे बुद्धिमान एवं तीव्र प्रतिनिधियों में से एक थे और वास्तविक यूएनएससी में सहज रूप से प्रतिनिधित्व कर सकते हैं।

10 साल की उम्र में लिखी डजैन स्परिंग टेल्स बुक
अक्षर प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के उभरते हुए विद्यार्थियों में से एक हैं और कक्षा सात के छात्र हैं और उन्होंने डजैन स्परिंग टेल्स नामक पुस्तक  दस  वर्ष की आयु में  लिखी जिसका विमोचन 11 अप्रैल, 2019 को स्कूल परिसर में किया गया l उन्होंने सबसे कम उम्र में हावर्ड विश्वविद्यालय से सीएस 50 एक्स प्रमाणपत्र प्राप्त किया है। वह प्रोग्रामिंग, एथिकल हैकिंग व फुटबॉल में कुशल तथा एक उत्कृष्ट वक्ता हैं। अक्षर के माता- पिता विद्यालय और उसके शिक्षकों को उनकी समस्त उपलब्धियों का श्रेय देते हैं।

Related Articles

एजुकेशन

Agra News: Annual day celebrated at JDN International School, Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के जेडीएन इंटरनेशनल स्कूल में मनाया वार्षिकोत्सव. रंग—बिरंगे कार्यक्रमों के साथ...

आगरा

Agra News: Agra Lions Club Agra Akash celebrated Republic Day…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के लांयस क्लब आगरा आकाश ने मनाया गणतंत्र दिवस… 76 वें...

आगरा

Agra News: Now e-rickshaws also entered the field for door to door garbage collection in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए अब ई रिक्शा...

आगरा

Agra News: Rotary Club of Agra celebrated 76th Republic Day with enthusiasm…#agranews

आगरालीक्स…रोटरी क्लब ऑफ आगरा ने 76वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया....