आगरालीक्स… स्पा सेंटर पर सेक्स रैकेट, पांच युवतियों सहित स्पा सेंटर का संचालक आगरा निवासी युवक अरेस्ट। वहीं, सेक्स रैकेट संचालकों को युवतियां उपलब्ध कराने वाला सरगना आगरा से अरेस्ट।
दिल्ली के मालवीय नगर में आगरा के केके नगर के शिवा कुन्ज निवासी मोहित तिवारी स्पा सेंटर चला रहा था, बोर्ड आयुर्वेदिक एवं पंचकर्मा थैरेपी का लगा रखा था। पुलिस को एंटी ह्रयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट से सूचना मिली कि स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट चल रहा है।
पुलिस ने रैकी करने के बाद मारा छापा
पुलिस उपायुक्त मोनिका भारद्वाज ने मीडिया को बताया कि एक पुलिसकर्मी को ग्राहक बनाकर सेंटर में भेजा गया। फर्जी ग्राहक ने बातचीत करने के दौरान लड़कियां दिखाने की बात कही, उससे दो हजार रुपये लेने के बाद तीन युवतियां दिखाई गईं। दो युवतियां पसंद कर ली, सेंटर में सेक्स रैकेट चलने के सुबूत मिलने के बाद पुलिस ने छापा मारा। इससे खलबली मच गई।
पांच युवती और स्पा सेंटर संचालक अरेस्ट
पुलिस ने स्पा सेंटर से पांच युवतियों को अरेस्ट किया है, इसमें रिसेप्शनिस्ट भी है। पुलिस ने यहां से स्पा सेंटर संचालक केके नगर शिवा कुंज निवासी मोहित तिवारी को भी अरेस्ट किया है। पूछताछ में सामने आया है कि छह महीने से स्पा सेंटर चल रहा था।

सेक्स रैकेट संचालकों को युवतियां उपलब्ध कराने वाला सरगना आगरा से अरेस्ट
मुरादाबाद में पुलिस ने बड़ा सेक्स रैकेट पकड़ा था। सेक्स रैकेट के सरगना राणा शेख से पूछताछ में सामने आया कि युवतियां आगरा से उपलब्ध कराई जाती थी। युवतियों के फोटो व्हाटस एप पर भेजे जाते थे। पुलिस ने आगरा के घटिया आजम खां में किराए के मकान में रह रहे भूरा उर्फ हामिद को अरेस्ट कर लिया।
20 हजार रुपये में भेजता था युवतियां
व्हाटस एप ग्रुप पर युवतियों के फोटो भेजे जाते थे। युवती पसंद आने के बाद रोडवेज बस से मुरादाबाद भेजी जाती थी। वहां तीन से चार दिन रहना होता था और युवतियों को तीन से चार दिन के 15 से 20 हजार रुपये दिए जाते थे। मुरादाबाद में सेक्स रैकेट चलाने वाले युवतियों को रिसीव करते थे और अपने साथ लेकर जाते थे। पुलिस गिरोह में शामिल अन्य लोगों की छानबीन में जुटी है।