राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा वर्ष प्रतिपदा उत्सव के पर थसंचलन का आयोजन किया गया। चितरंजन शाखा द्वारा घटिया आजम खां स्थित विक्टोरिया इंटर कालेज से पथसंचलन शुरू हुआ। इससे पहले बौद्धिक और प्रार्थना हुई। इधर, प्रतापपुरा स्थित आलोक नगर स्थित पार्क से पथसंचलन शुरू हुआ। लोहामंडी, जगदीशपुरा, गढ़ी भदौरिया में भ्रमण के बाद आलोक नगर में ही इसका समापन हुआ। मार्ग में स्वयंसेवकों पर कई जगह पुष्पवर्षा की गई।
Leave a comment