डाॅ0 अमित चतुर्वेदी क्षेत्रीय निदेशक क्षेत्रीय केन्द्र अलीगढ़ ने इग्नू अध्ययन केन्द्र अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, आईआईएमटी अलीगढ़, ज्ञान महाविद्यालय एवं श्री वाष्र्णेय पीजी काॅलेज आदि के लगभग 70 परामर्शदाताओं को प्रशिक्षण में भाग लेने हेतु बधाई दी।
इग्नू का महत्व
ऽ इग्नू परीक्षा के 45 दिनों में परीक्षा परिणाम राष्ट्रीय स्तर पर घोषित करता है।
ऽ इग्नू वर्ष में दो बार सत्रांत परीक्षाएं कराता है, जिससे विद्यार्थी अपनी सुविधानुसार परीक्षा देता है।
ऽ इग्नू दो सत्रों में (जनवरी एवं जुलाई) सत्र में प्रवेश देता है जिससे वंचित छात्रों के समय का सदुपयोग होता है।
ऽ चूँकि इग्नू एक केन्द्रीय विश्वविद्यालय है जिसकी स्थापना संसद के अधिनियम द्वारा हुई है अतः इसकी डिग्रियां वैश्विक स्तर पर सभी निकायों द्वारा मान्यता प्राप्त हैं।
ऽ इग्नू अपने सभी शैक्षिक कार्यक्रमों की गुणवत्ता के लिए विश्व प्रसिद्ध रहा है। जैसे इग्नू से बी.ए. पाठ्यक्रम करने वाले विद्यार्थियों को विज्ञान, वातावरण एवं अनुप्रयोगात्मक विषयों का भी ज्ञान दिया जाता है, वहीं इग्नू से बी.एस.सी. करने वालों को मानविकी, सामाजिकी तथा अनुप्रयोगात्मक विषयों का ज्ञान दिया जाता है।
आयोजित इग्नू के परामर्शदाताओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण एवं सम्मेलन के महत्व प्रकाश डालते हुए कहा किः-
ऽ इग्नू परामर्शदाता विद्यार्थी के प्रवेश लेने के पूर्व से ही विद्यार्थियों को उचित कार्यक्रम एवं सही कोर्स के चुनाव में मार्गदर्शन करके अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभातें है।
ऽ प्रवेशित विद्यार्थियों को इंडक्सन मीटिंग में इग्नू के विषय में परामर्शदाताओं द्वारा विस्तृत जानकारी दी जाती है।
ऽ परामर्शदाताओं द्वारा विषय संबंधी समस्याओं के निराकरण हेतु परामर्श सत्र आयोजित किये जाते हैं तथा विद्यार्थियों को इग्नू की विषयवस्तु के बारे में अवगत कराया जाता है।
ऽ परामर्शदाताओं द्वारा इग्नू के कार्यक्रमों के प्रयोगात्मक विषयवस्तु के बारे में अवगत कराया जाता है तथा प्रयोगात्मक कार्यकलापों में सहायता प्रदान करते हैं।
ऽ इग्नू अपने सभी शैक्षिक कार्यक्रमों की गुणवत्ता के लिए विश्व प्रसिद्ध रहा है और इसका श्रेय कहीं न कहीं इग्नू के शैक्षिक परामर्शदाताओं को भी जाता है जो इग्नू के पाठ्यक्रम करने वाले विद्यार्थियों को विषय संबंधी, विज्ञान, वातावरण एवं अनुप्रयोगात्मक विषयों में उचित मार्गदर्शन देते हैं तथा इसका परिणाम यह भी रहा है कि इग्नू ने काॅमनवेल्थ आॅफ लर्निग, कनाडा से दूरस्थ शिक्षा के क्षेत्र में दो बार पुरस्कार प्राप्त किया है।
डाॅ0 भानु प्रताप सहायक क्षेत्रीय निदेशक ने इग्नू में प्रवेश की जानकारी देते हुए कहा कि प्रवेश प्रक्रिया जनवरी एवं जुलाई सत्र में होती हैं। इग्नू का पाठ्यक्रम छा़त्रों के हित में सरल एवं उपयोगी बनाया गया है। डाॅ0 एम0 आर फैसल सहा0 क्षेत्रीय निदेशक ने इग्नू सत्रांत परीक्षा के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि इग्नू में दो सत्र में परीक्षा जून एवं दिसंबर माह में होती है।
श्री अवधेश कुमार पाण्डेय सहायक कुलसचिव ने कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम में सम्मलित सभी परामर्शदाताओं का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर इग्नू के शैक्षिक परामर्शदाताओं के साथ-साथ प्रख्यात शिक्षाविद् डाॅ0 गिर्राज किशोर, डाॅ0 राजीव कुमार, श्री आशीष रायजादा, एवं श्री सुरेन्द्र कुमार गौड तथा समन्वयक डाॅ0 गोविंद कुमार, श्री आर0 के0 शर्मा उपस्थित रहे।
Leave a comment