आगरालीक्स…आगरा के एसएन में मरीजों को मिलेगी स्ट्रेचर युक्त ई रिक्शा सेवा. सत्यमेव ट्रस्ट ने निशुल्क सेवा के लिए भेंट किया ‘मरीज रथ’
एसएन के मरीजों के लिए स्ट्रेचर युक्त ई रिक्शा सेवा
एसकेएस इंफ्रा प्रोजेक्ट्स प्राईवेट लिमिटेड के चेयरमैन समाजसेवी सन्तोष शर्मा ने सत्यमेव जयते ट्रस्ट द्वारा एसएन में संचालित मरीज रथ निशुल्क सेवा के लिए एक स्ट्रेचर युक्त ई रिक्शा भेंट किया है। यह रिक्शा मरीज एंव उनके तीमारदारों को विभिन्न चिकित्सा केन्द्रों तक पहुंचाने में निशुल्क सेवा प्रदान करेगा।
लोकार्पाण किया गया
आज सोमवार को इसका लोकार्पण समाजसेवी पूरन डाबर द्वारा एसएन में समाजसेवी रश्मि मगन द्वारा संचालित गोविन्दम भोजनालय पर किया गया। इस मौके पर उपस्थित अतिथियों ने ट्रस्ट की ओर से एसएन को प्रदान की जा रही सेवाओं की सराहना की गई। ट्रस्ट के अध्यक्ष मुकेश जैन व गौतम सेठ ने दानदाता सन्तोष शर्मा के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बताया कि स्ट्रेचर युक्त ई रिक्शा की एस एन के मरीजों के लिए बहुत जरूरी था। इस मौके पर एसएन प्राचार्य डॉ प्रशान्त गुप्ता, समाजसेवी सन्तोष शर्मा, रश्मि मगन, अनिल जैन रंगकर्मी, हरीश बासवानी, रामभाई की उपस्थिति रही।