इस मौके पर हर्षदीप ने हल्के गुलाबी रंग का लहंगा पहना हुआ था, जबकि मनकीत तस्वीर में एक सफेद शेरवानी में दिखाई दे रहे हैं।
गौरतलब है कि हर्षदीप ने बॉलीवुड के कई गानों में अपनी आवाज दी है। उन्होंने इक ओंकार (रंग दे बसंती), हीर (जब तक है जान) और कबीरा (ये जवानी है दीवानी) गानें भी गाए हैं।
Leave a comment