एसएसपी अशोक कुमार, फीरोजाबाद ने मीडिया को बताया कि बदमाशों ने 29 मई की रात करीब तीन बजे नारखी थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी तिवारी निवासी सतीश चंद्र यादव का ट्रैक्टर असन और नगला सौंठ के बीच लूट लिया था। ट्रैक्टर लूट की सूचना लगते ही पुलिस ने घेराबंदी करके एक बदमाश को रजावली चौराहे के समीप से लूटे हुए ट्रैक्टर सहित गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान हत्थे चढ़े युवक ने अपना नाम अखिलेश शर्मा निवासी नवीन नगर थाना मिरहची जनपद एटा बताया। अखिलेश की निशानदेही पर पुलिस ने राहुल यादव निवासी जेड़ा थाना एका, आजाद उर्फ शंभू दयाल कश्यप निवासी असरौली आईटीआई गोकुल बिहार कालोनी एटा, हेंमत यादव निवासी अंबारी एटा, अनुज निवासी निवासी सहावर रोड ककैरा एटा, पिंटू निवासी जिन्हैरा थाना मिरहची एटा, मोमरेज निवासी मानपुर एटा को गिरफ्तार कर लिया। अनुज के पिता भजनलाल एटा में डीएम के यहां चालक पद पर तैनात थे। अभी कुछ महीने पूर्व ही सेवानिवृत्त हुए है। वहीं आजाद उर्फ शंभू दयाल मैनपुरी स्थित सिंचाई विभाग में कर्मचारी है। जबकि अखलेश एटा स्थित एक शिक्षण संस्था में टैक्सी चालक है।
कार से लेकर ट्रैक्टर लूटे
पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस ने चार ट्रैक्टर, एक ट्रक और तीन कार बरामद की है। तीन ट्रैक्टर नारखी थाना क्षेत्र से लूटे गए थे, जबकि एक ट्रैक्टर जसराना थाना क्षेत्र से लूटा गया था। वहीं ट्रक एका थाना क्षेत्र से 20 मई को लूटा गया था। इन लुटेरों के पास से आगरा के थाना सिकंदरा क्षेत्र से लूटी गई कार भी मिली है।
गैंग का लीडर फरार
जनपद एटा के थाना निधौली कला के गांव नगला सेवा निवासी उपेंद्र गैंग का लीडर है। जो साथियों के साथ बोलेरो, स्विफ्ट कार में सवार होकर ट्रक और ट्रैक्टर लूट की वारदातों को अंजाम दिया करता था। उसके गिरोह में कुल 15 सदस्य शामिल हैं। गैंग के सदस्य उपेंद्र, चमन और प्रवीण आदि की तलाश में पुलिस जुटी है। गैंग के कुछ सदस्य फीरोजाबाद जिले के रहने वाले हैं।
Leave a comment