आगरालीक्स ….आगरा में आज जुमे की नमाज पर सेक्टर स्कीम लागू, सुबह सुबह संवेदनशील इलाकों में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए फ्लैगमार्च। जिले को 12 जोन और 67 सेक्टर में बांटा गया, सोशल मीडिया पर रखी जा रही नजर। #agratodaynews# #agrasectorscheme#

कानपुर में तीन जून को जुमे की नमाज के बाद हुए बवाल के बाद प्रदेश भर में सतर्कता बढ़ा दी है।आगरा में जुमे की नमाज के लिए जिले में सेक्टर स्कीम लागू की गई है। शुक्रवार सुबह एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ शहर के संवेदनशील इलाकों में फ्लैगमार्च निकाला। शांतिव्यवस्था बनाए रखने के लिए कहा गया। इसके साथ ही थानों में शांति कमेटियों की बैठक भी की जा चुकी हैं।
67 सेक्टर में जिले को बांटा
जुमे की नजाम के लिए सेक्टर स्कीम लागू करने के साथ जिले को 12 जोन और 67 सेक्टर में बांटा गया है। हर थाना क्षेत्र में मोबाइल टीमें गठित की गई हैं इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है।