फिरोजपुरलीक्स… तीन साल का बच्चा पापा पापा कहते हुए पाकिस्तान की सीमा पार कर अनजाने में भारतीय सीमा में दाखिल हो गया। इसके बाद जो हुआ, उसे जानकर गदगद हो जाएंगे।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार देर शाम पंजाब में फिरोजपुर स्थित भारत पाकिस्तान सीमा पर तीन साल का बच्चा पापा पापा कहते हुए पहुंचा और भारतीय सीमा में दाखिल हो गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यहां तैनात बीएसएफ के जवान सतर्क हो गए, उन्होंने बच्चे के मूवमेंट पर नजर रखी, बच्चे के भारतीय सीमा में दाखिल होने के बाद उसके पास पहुंचे। वह अपना नाम और पता नहीं बता पा रहा था केवल पापा पापा बोल रहा था। जवानों ने बच्चे को चाकलेट और खाने का सामान दिया। उन्होंने सीमा पर तैनात पाक रेंजरों को बच्चे के सीमा में दाखिल होने की जानकारी दी। इसके बाद बच्चे को उसके पिता को औपचारिकता पूरी कराने के बाद सौंप दिया गया।