आगरालीक्स…आगरा में 251 रूपये में लीजिए गोल्डन घेवर का स्वाद. पैकिंग भी ऐसी जैसे खरीद रहे हों कोई आभूषण. गोपालदास पेठे वालों के यहां लोगों को लुभा रहा सोने का बना घेवर
आगरा में रक्षाबंधन पर्व पर स्पेशल मिठाई घेवर की खासी डिमांड है. शहर के छोटे से छोटे और बड़े से बड़े मिष्ठान्न विक्रेताओं के यहां इस समय खूब घेवर बनाया जा रहा है और इसकी बिक्री भी खूब हो रही है. हर बार की तरह दुकानदारों द्वारा आगरावासियों के लिए कुछ स्पेशल किया जाता है और इस बार आगरावासियों के लिए गोल्डन घेवर मिल रहा है. यानी की सोने की परत से बना हुआ घेवर. जैसा इसका नाम और वैसे इसके दाम और पैकिंग.
रक्षाबंधन पर सोने की परत वाला घेवर
रक्षाबंधन पर आगरा के गोपालदास पेठेवालों के यहां सोने का घेवर लोगों को लुभा रहा है. पैकिंग भी इस तरह की जैसे कोई आभूषण खरीद कर ले जा रहे हैं. इस सोने की घेवर के बारे में फर्म के संचालक अमित गोयल ने आगरालीक्स को बताया कि घेवर के ऊपर सोने के वर्क की परत लगी हुई है. साथ ही घेवर में केसर समेत कई ड्राईफ्रूड्स भी होते हैं, जो खाने में टेस्टी होने के साथ स्वास्थ्यवर्धक भी हैं. उन्होंने बताया कि सोने के परत वाले घेवर की कीमत 251 रुपये से शुरू की गई और यह 500 रुपये तक पीस के हिसाब से है. इसके अलावा यहां और भी कई वैरायटीज में घेवर उपलब्ध हैं, जिनकी अलग-अलग कीमतें हैं.