आगरालीक्स…आगरा में आनलाइन मंगाया मोबाइल. डिब्बा खोलकर देखा तो उड़ गए होश. आनलाइन शॉपिंग कंपनी, सेलर और डिलीवरी ब्वॉय के खिलाफ मुकदमा दर्ज…
आगरा के थाना सिकंदरा में आनलाइन शॉपिंग कंपनी, उसकी सेलर और डिलीवरी ब्वॉय के खिलाफ धोखाधड़ी और धन हड़पने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया है. आरोप है कि आनलाइन मोबाइल बुक करके मंगाने के नाम पर धोखा किया गया है. डिलीवरी में मोबाइल की जगह सिर्फ चार्जर और कवर ही निकले. कंपनी में शिकायत करने पर भी कोई समाधान नहीं हुआ जिसके बाद एडीजी से इस मामले में शिकायत की गई. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
यहां का है मामला
मामला थाना सिकंदरा के जऊपुरा में रहने वाले दिलीप दयाल से जुड़ाहुआ है. दिलीप दयाल ने पुलिस को बताया कि उसने 5 अगस्त को आनलाइन शॉपिंग कंपनी के विक्रेता दर्शिता आशियाना से रेडमी नोट 5जी मोबाइल आनलाइन बुक किया था. उन्हें कैश आन डिलीवरी के तहत डिलीवरी पर 10749 रूपये देने थे. नौ अगस्त को रात करीब साढ़े आठ बजे घर पर डिलीवरी ब्वॉय आया. उस समय दिलीप अपने दोस्तों पवन और उसके भाई सचिन के साथ घर में था.
![](https://agraleaks.com/wp-content/uploads/2022/06/agraleaks-patti-copy.jpg)
डिलीवरी ब्वॉय ने थैली में बंद किया हुआ डिब्बा दे दिया. दिलीप ने इसके रूपये दे दिस जिसके बाद डिलीवरी ब्वॉय वहां से चला गया. दिलीप ने थैली खोलते समय मोबाइल से वीडियो भी बना लिया. आरोप है कि डिब्बे में मोबाइल नहीं था, उसमें सिर्फ फोन कवर, चार्जर और मोबाइल बिल रखा हुआ था. इसपर उन्होंने इसकी शिकायत कंपनी के ग्राहक सेवा नंबर पर दर्ज कराई ओर कंपनी के प्रतिनिधि से बात की. 15 अगस्त तक मोबाइल देने का आश्वासन दिया गया लेकिन 16 अगस्त को ईमेल के जरिए मोबाइल देने से इंकार कर दिया गया.
दिलीप ने इस मामले में एडीजी जोन आफिस में प्रार्थना पत्र दिया. इसके बाद थाना सिकंदरा में कंपनी, सेलर दर्शिता और डिलीवरी ब्वॉय के खिलाफ धोखाधड़ी, धन हड़पने और आपराधिक साजिश की धारा में मुकदमा दर्ज कियाग याह ै. जांच की जा रही है.