Friday , 7 February 2025
Home अध्यात्म Lord Ganpati has special grace on these three zodiac signs
अध्यात्मआगराटॉप न्यूज़

Lord Ganpati has special grace on these three zodiac signs

आगरालीक्स…भगवान गणेश प्रथम उपासक हैं. इनकी कृपा से हर कार्य बिना किसी रुकावट से पूरा होता है लेकिन गणपति की इन तीन राशियों पर रहती है विशेष कृपा…

भगवान गणपति को प्रथम उपासक माना जाता है. हिंदू धर्म में जब भी कोई शुभ कार्य किया जाता है या अनुष्ठान किया जाता है तो सबसे पहले गणेश जी का आहृवान किया जाता है. वैसे तो भगवान गणेश की कृपा हर किसी पर रहती है लेकिन ज्योतिष के अनुसार तीन राशियां ऐसी हैं जिन पर भगवान गणपति की विशेष कृपा होती है. ये लोग जो भी काम करते हैं तो उन्हें सफलता जरूर मिलती है.

ये हैं वो तीन राशियां
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों पर भगवान गणेश की विशेष कृपा होती है. बुध ग्रह के प्रभाव से इन्हें बुद्धि और भाग्य का भरपूर सहयोग मिलता है. इससे ये लोग अपना काम तेजी से करवाते हैं और अच्छे परिणाम भी प्राप्त करते हैं. इन लोगों के काम में रुकावटें कम आती हैं और आते भी हैं तो अपने हौसले और पराक्रम से इन्हें दूर कर देते हैं. ये लोग जीवन में बहुत तरक्की करते हैं.

मिथुन राशि
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक भगवान गणेश का संबंध बुध ग्रह से है और बुध का संबंध मिथुन राशि से है. इस वजह से मिथुन राशि के जातकों पर गणपति की विशेष कृपा होती है. इस राशि के लोग बेहद बुद्धिमान और संचार में बहुत तार्किक होते हैं. अगर ये लोग व्यापार करते हैं तो उन्हें इसमें काफी सफलता मिलती है. साथ ही उन्हें नौकरी में भी अच्छा स्थान मिलता है. इन लोगों के कार्य भी भगवान गणेश की कृपा से आसानी से पूरे हो जाते हैं.

मकर राशि
मकर राशि के स्वामी शनि देव हैं, लेकिन इन लोगों पर कर्मफकल दाता के साथ-साथ भगवान गणेश की भी विशेष कृपा होती है. इन लोगों को किसी भी क्षेत्र में आसानी से सफलता प्राप्त हो जाती है. इस राशि के जातक मेहनती और जुझारू होते हैं. साथ ही अपने बुद्धि और कौशल की मदद से बड़ी चुनौती को पार भी कर लेते हैं. इस राशि के जातक अपने जीवन में बहुत ऊंचाइयों तक जाते हैं.

Related Articles

आगरा

Agra News: More than 600 school children in Agra were told what and how “safe and unsafe touch” is…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में 600 से अधिक स्कूली बच्चों को बताया क्या और कैसे...

आगरा

Obituaries of Agra on 7th February 2025 #Agra

आगरालीक्स …  आगरा में आज 7 फरवरी को 2024 को उठावनी, शवयात्रा और शोकसभा,...

आगरा

Agra News: 501 women took out grand Kalash Yatra for Bhagwat Katha in Defense Estate Phase 1 in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में डिफेंस एस्टेट फेस 1 में निकाली गई 501 महिलाओं ने...

टॉप न्यूज़

Agra News: Bhoomi Pujan of construction of huge Radharani temple in Runkata, Agra…#agranews

आगरालीक्स….आगरा में इस जगह बन रहा राधारानी का विशाल मंदिर. 11 हजार...