आगरालीक्स…आगरा में अगले सप्ताह फिर से बारिश के आसार. अभी फिलहाल दिन में निकल रही तेज धूप बढ़ा रही तापमान. जानें आज का तापमान और आने वाले दिनों का मौसम अपडेट
मौसम विभाग ने एक बार फिर से आगरा में बारिश के आसार जताए हैं. मौसम विभाग के अनुसार अगले सप्ताह से आगरा में बारिश की संभावनाएं बन रही हैं. अगर ऐसा होता है तो तेजी से तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. अभी तो फिलहाल दिन में निकल रही तेज धूप ने एक बार फिर से मौसम गर्म कर दिया है. इसका असर तापमान पर भी देखा जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को शहर का अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 24.9 डिग्री सेल्सियस रहा और ये सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक रहा.
![](https://agraleaks.com/wp-content/uploads/2022/06/agraleaks-patti-copy.jpg)
मौसम विभाग के अनुमसार अगले सप्ताह 4 व 5 अक्टूबर को आगरा में बारिश की संभावना है. इससे पहले तक मौसम साफ ही रहेगा. अभी मौसम में कभी सर्दी तो कभी गर्मी का अहसास होता रहेगा. हालांकि दीपावली से पहले सर्दी अच्छी खासी महसूस होने लगेगी.