आगरालीक्स…आगरा में शादी से पहले होटल में पहुंच गए मंगेतर युवक—युवती. पुलिस ने सेक्स रैकेट की सूचना पर मारा छापा तो कमरों में इनके साथ एक जोड़ा और मिला जिनकी चल रही है शादी की बात
आगरा में सेक्स रैकेट की सूचना पर हाइवे स्थित होटल पर छापा मारने पहुंची पुलिस को होटल के कमरों में दो जोड़े मिले. इनमें एक युवक—युवती मंगेतर निकले तो वहीं दूसरा जोड़ा भी ऐसा निकला जिनकी शादी की बात चल रही हैं. पुलिस ने सभी के परिजनों को बुलाकर नसीहत देकर छोड़ दिया.
सेक्स रैकेट की मिली थी सूचना
आगरा की थाना एत्मादपुर पुलिस को हाइवे पर कुबेरपुर स्थित एक होटल में सेक्स रैकेट चलने की सूचना मिली. पुलिस ने जब यहां छापा मारा और होटल के कमरों को चेक किया तो अलग—अलग कमरों में दो युवक—युवतियां पुलिस को मिले. पुलिस सभी को लेकर थाने आ गई. यहां जांच में पता चला कि इनमें एक युवक और युवती मंगेतर हैं और इनकी शादी होने वाली है जबकि दूसरे जोड़े में महिला विधवा है और उसके साथ मिले युवक से रिश्ते की बात चल रही है. पुलिस ने दोनेां ही जोड़ों के परिजनों को थाने बुला लिया और नसीहद देकर छोड़ दिया. पुलिस का कहना है कि दो जोड़े मिले जो कि रिलेशनशिप में थे. सेक्स रैकेट जैसा कोई मामला नहीं है.