आगरालीक्स…डिम्पल यादव पर 14 लाख और अखिलेश यादव पर है 17 लाख का कर्जा. जानिए कितनी संपत्ति की मालिक हैं डिंपल यादव…मैनपुरी लोस सीट पर किया नामांकन
मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी, पूर्व सांसद डिम्पल यादव ने आज मैनपुरी कलेक्ट्रेट पहुंचकर सादगी से नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन पत्र के प्रस्तावकों में सर्वश्री तेज प्रताप यादव, आलोक शाक्य, राम नारायण बाथम, ए.एच हाशमी शामिल थे. इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, समाजवादी पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सदस्य प्रोफ़ेसर रामगोपाल यादव, पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव, समेत परिवार के अन्य सदस्य तथा वरिष्ठ समाजवादी नेता मौजूद रहे. नामांकन से पहले अखिलेश यादव और डिम्पल यादव ने सैफई में नेताजी मुलायम सिंह यादव के समाधि स्थल पर पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की. पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद डिंपल यादव परिवार के सदस्यों और पार्टी के नेताओं के साथ मैनपुरी कलेक्ट्रेट पहुंची और अपना पर्चा दाखिल किया.
14.26 लाख का कर्जा और 14.24 करोड़ की संपत्ति
सपा प्रत्याशी डिंपल यादव द्वारा दिए गए शपथ पत्र के मुताबिक वर्तमान में उनके पास 14.24 करोड़ रुपये की संपति् है जिनमें से 4.62 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 9.61 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. डिंपल यादव के पास 59.76 लाख रुपये के गहने हैं. उन पर 14.26 लाख रुपये का और पति अखिलेश यदव पर 17.26 लाख रुपये का लोन है. डिंपल यादव बीकॉम पास हैं और उनके खिलाफ कोई मुकदमा नहीं है. शपथ पत्र के मुताबिक ही उनके पति अखिलेश यादव पर वर्तमान में 25.55 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति है.