आगरालीक्स…बैंकों की हड़ताल टाली गई. देर शाम को मीटिंग के बाद हुआ फैसला. शनिवार को खुलेंगी सभी बैंकें…
बैंक यूनियन द्वारा शनिवार की होने वाली हड़ताल को टाल दिया गया है. शनिवार देर शाम को मीटिंग के बाद इसका फैसला किया गया है. अब शनिवार को पूरे दिन हर रोज की तरह बैंकें खुलेंगी. संगठनों की मांगों को 15 दिन में पूरा करने का आश्वासन दिया गया है. बता दें कि आल इंडिया बैंक एम्प्लाइज यूनियन के आहृवान पर यूपी बैंक एम्प्लाइज यूनियन ने शनिवार को एक दिवसीय हड़ताल का ऐलान किया था.
यूनियन से जुड़े सभी बैंक कर्मचारी शनिवार को हड़ताल पर रहने वाले थे लेकिन केंद्र सरकार के मुख्य श्रम आयुक्त और बैंकों के अधिकारियों के साथ यूनियन के नेताओं की आज शुक्रवार देर शाम को हुई बैठक के बाद सभी मुद्दों पर सहमति बन गई है. इसके बाद शनिवार को प्रस्तावित देशव्यापी हड़ताल को वापस लेने का निर्णय लिया गया है. 15 दिन में सभी मांगों को मानने का आश्वासन दिया गया है.