आगरालीक्स ….आगरा में सात दिन में सात कॉलोनियों पर चला बुल्डोजर, आज छह हजार वर्ग मीटर में विकसित की जा रही मां वैष्णो धाम कॉलोनी की ध्वस्त।
एडीए द्वारा अवैध कॉलोनियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। एडीए से नक्शा स्वीक्रत किए बिना बन रही कॉलोनियों में बुल्डोजर चलाया जा रहा है। शुक्रवार को एडीए की टीम शिकायत मिलने पर आगरा के चमरौली में विकसित की जा रही मां वैष्णो धाम कॉलोनी पहुंची। कॉलोनी में निर्माण कार्य चल रहा था, करीब छह हजार वर्ग मीटर में कॉलोनी विकसित की जा रही थी। एडीए की टीम ने कॉलोनी में किए गए निर्माण को ध्वस्त कर दिया। टीम ने दूसरी कार्रवाई इनर रिंग रोड के सर्विस रोड पर की, यहां 200 वर्ग गज में बिना नक्शा स्वीक्रत कराए बन रहे मकान को टीम ने सील कर दिया।
एडीए द्वारा की गई कार्रवाई
मां वैष्णो धाम कॉलोनी चमरौली
तिरुपति धाम कॉलोनी
ब्रजधाम आशियाना कॉलोनी बिचपुरी
सांई धाम कॉलोनी बांईपुर
एसडी एन्क्लेव लड़ामदा
शारदा सिटी रेजीडेंसी
बीम विराट रेजीडेंसी रुनकता