आगरालीक्स…आगरा में दर्दनाक रोड एक्सीडेंट. जवाहर पुल पर एक्टिवा सवार युवक—युवती को वाहन ने रौंदा…दोनों की आनस्पॉट डेथ.
आगरा में जवाहर पुल पर दर्दनाक रोड एक्सीडेंट हुआ है. यमुना पुल पर एक वाहन ने एक्टिवा सवार युवक—युवती को अपनी चपेट में लेकर बुरी तरह से रौंद दिया. दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. सूचना पर पुलिस पहुंच गई और पुलिस ने शवों को हटवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस युवक युवती की शिनाख्त कर रही है.
एक्सीडेंट के बाद लगा जाम
एक्सीडेंट देर शाम हुआ है. दोनों की मौत् के बाद यहां भीषण जाम लग गया. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया लेकिन इसके बाद भी जाम की स्थिति काफी देर तक बनी रही. जानकारी के अनुसार शाम करीब साढ़े सात बजे एक एक्विवा पर सवार युवक युवती रामबाग से भगवान टाकीज की तरफ जा रहे थे. जैसे ही वह पुल पर चढ़े तभी पीछे से आ रहे एक वाहन ने टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद एक्टिवा अनियंत्रित होकर गिर गई जिसके बाद दोनों वाहन के नीचे आ गए और उनकी दर्दनाक मौत हो गई.