आगरालीक्स…आगरा में 40 हजार से अधिक पर्यटकों ने देखा ताजमहल. फ्री थी एंट्री लेकिन फिर भी लगा 200 रुपये का टिकट
विश्व धरोहर सप्ताह का आज से शुभारंभ हो गया. इस अवसर पर ताजमहल, आगरा फोर्ट, फतेहपुर सीकरी, सिकंदरा सहित सभी स्मारकों में पर्यटकों का प्रवेश निशुल्क रखा गया. वीकेंड होने और एंट्री फ्री होने पर सुबह से ही ताजमहल देखने आने वालों की भीड़ रिकॉर्ड तोड़ रही. शाम तक 40 हजार से अधिक पर्यटकों ने ताजमहल का दीदार किया. ताजमहल पर एंट्री का टिकट यानी 50 रुपये वाला टिकट तो फ्री रहा लेकिन मुख्य गुंबद तक पहुंचने पर लगने वाला 200 रूपये का टिकट जारी रहा. जो पर्यटक मुख्य गुंबद देखने पहुंचे उनका 200 रुपये का टिकट लगा.
![](https://agraleaks.com/wp-content/uploads/2022/06/agraleaks-patti-copy.jpg)
दोपहर तक लंबी लंबी लाइनें
ताजमहल देखने आने वालों की संख्या इतनी अधिक थी कि दोनों ही गेटों पूर्वी और पश्चिमी पर पर्यटकों की लंबी लाइन दोपहर तक लग गई. दो बजे के बाद पर्यटकों की संख्या में और इजाफा होने लगा जो कि शाम तक रहा. ताजमहल के अलावा आगरा फोर्ट, सिकंदरा, फतेहपुर सीकरी और एत्माद्दौला देखने पहुंचने वाले पर्यटकों की संख्या भी काफी अधिक रही.