Saturday , 4 January 2025
Home आगरा Agra News: UP State Championship Sub Junior Wrestling Tournament is starting from December 8 in Agra…#agranews
आगराटॉप न्यूज़

Agra News: UP State Championship Sub Junior Wrestling Tournament is starting from December 8 in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में 8 दिसंबर से शुरू हो रही यूपी स्टेट चैम्पियनशिप सब जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता. 40 जिलों के हजारों पहलवान लेंगे भाग…आरसीएस कॉलेज में हुआ भूमिपूजन

आरसीएस कॉलेज में प्रतियोगिता का हुआ भूमिपूजन
ताज नगरी में पहली बार उत्तर प्रदेश स्टेट चैंपियनशिप सब जूनियर बालक बालिका अंडर-17 कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन 8 दिसंबर से किया जाएगा। आरसीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रांगण में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में 40 जिलों के हजारों पहलवान अपने दांवपेच दिखाएंगे। भव्य आयोजन के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम स्थल पर वैदिक मंत्रोचार के साथ प्राचीन कैलाश मंदिर के महंत गौरव गिरी गोस्वामी ने आचार्य अमित दुबे के सहयोग से संपन्न कराया। भूमि पूजन का शुभारंभ गणेश स्तुति के साथ कार्यक्रम के अतिथि विधायक प्रतिनिधि रामेश्वर चौधरी आगरा विश्वविद्यालय की कुलपति अंशु रानी, आगरा जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष नितेश शर्मा, किरावली के चेयरमैन विनोद अग्रवाल,आयोजन समिति के सदस्य विकास भारद्वाज, उपाध्यक्ष मदन मोहन शर्मा, ने संयुक्त रूप से किया।

वैदिक मंत्रोचार के साथ हवन पूजन के बाद कार्यक्रम के अतिथियों का अतिथि देवो भव परंपरा के अनुरूप स्वागत किया गया। आगरा कुश्ती संघ के जिला अध्यक्ष नितेश शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए भूमि पूजन कार्यक्रम के अतिथि विधायक प्रतिनिधि रामेश्वर चौधरी, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की कुलपति अंशु रानी, किरावली के चेयरमैन विनोद अग्रवाल, समाजसेवी राजेश खुराना, प्राचीन कैलाश मंदिर के महंत गौरव गिरी गोस्वामी, सहित अन्य गणमान्य अतिथियों का कुश्ती संघ के पदाधिकारियों द्वारा माला पटका और साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की कुलपति अंशु रानी ने कहा इस तरह का आयोजन ग्रामीण क्षेत्र में होना ऐतिहासिक है। जहां युवा संकल्प के साथ प्रेरणादाई कार्य करते हैं वहां पर निश्चित ही इतिहास लिखा जाता है।

इस मौके पर संगठन के जिला अध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के निर्देशन में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में मेरठ गोरखपुर और सैफई के छात्रावास के पहलवान भी भाग लेंगे। प्रदेश के विभिन्न जिलों से आने वाले पहलवानों का आगमन 7 दिसंबर से शुरू हो जाएगा। 3 दिन तक चलने वाली प्रतियोगिता में प्रदेश भर के 40 जिलों के पहलवानों के अलावा छात्रावासों के पहलवान भी दांवपेच दिखाएंगे। 8 दिसंबर को प्रातः 10:00 बजे प्रतियोगिता स्थल पर प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ी कोच और उनके मैनेजर का कार्यक्रम आयोजन समिति की ओर से भव्य स्वागत किया जाएगा। इसी दिन ऑफिशियल सभा के बाद सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों का कार्यक्रम स्थल पर वजन किया जाएगा।

बालक वर्ग फ्री स्टाइल में 45 , 48, 51,55, 60, 65, 71, 80, 92, और 110 किलोग्राम भार वर्ग में पहलवान प्रतियोगिता में सहभागिता करेंगे। प्रदेश स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए बालिका वर्ग में 40, 43, 46, 49 55 57 6165 79 और 76 किलोग्राम भार वर्ग की पहलवान अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। जिला कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष मदन मोहन शर्मा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद व्यक्त किया। कार्यक्रम आयोजन समिति के मुताबिक कुश्ती में भाग लेने वाले प्रदेश भर के 40 जिलो से करीब एक हजार पहलवान भाग लेंगे हर जिले से करीब 30 पहलवानों का आगमन अनुमानित है। जिला कुश्ती संघ की ओर से प्रदेश भर से आने वाले सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों ,पहलवानों के रहने खाने का विशेष इंतजाम प्रदेश कुश्ती संघ के मानकों के अनुसार किया जाएगा।

भूमि पूजन के दौरान जिला कुश्ती संघ के जिलाध्यक्ष नितेश शर्मा, उपाध्यक्ष मदन मोहन शर्मा, कोषाध्यक्ष योगेश शर्मा, सचिव लेफ्टिनेंट नेत्रपाल सिंह, विकास भारद्वाज, , बने सिंह पहलवान,शिवराम चाहर,रंगलाल गौतम,देवेंद्र चाहर अजय चाहर,देवेश शुक्ला, पुष्पेंद्र कोच कलुआ ठाकुर मनोज रावत अरविंद शर्मा मनीष शर्मा सजल भारद्वाज वरुण सिकरवार नवल किशोर अमलेश बघेल प्रबंध बघेल प्रणव ठाकुर अर्जुन उदैनिया,पुरुषोत्तम पहलवान मनोज पाराशर अधर शर्मा, मुनेंद्र शंकर त्रिवेदी,रविंद्र सिंह,सीपी चौहान, सहित जिला कुश्ती संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

आगराटॉप न्यूज़

Agra News : Kadahi milk which had disappeared from Agra has made a comeback once again, youth are doing this work with creativity

आगरालीक्स…पुराना बिजनेस, नया आईडिया! पुराने प्रतिष्ठानों की साख है तो क्रिएटिविटी के...

आगराटॉप न्यूज़

Agra News : The prices of fruits have also gone down in winter in Agra, these days only these two fruits are in demand

आगरालीक्स…कड़ाके की ठंड में फलों के नखरे भी हुए कम, इन दिनों...

आगराटॉप न्यूज़

Agra News : Dense fog in Agra at 12 midnight, it became difficult to see even 10 meters away

आगरालीक्स…देर रात आगरा ने ओढ़ी कोहरे की घनी चादर, विजिबिलिटी 10 मीटर...

आगरा

Agra News: Now the road built over the railway line between Hariparvat and St. John’s intersection will be widened after metro testing

आगरालीक्स…आगरा में अब मेट्रो परीक्षण के बाद ही चौड़ी होगी हरीपर्वत से...