आगरालीक्स…आगरा के खाटू श्याम मंदिर में 25 फरवरी से होली तक उत्सव ही उत्सव. फाल्गुन महोत्सव शोभायात्रा, फूलों, चंदन, लठमार की भी होगी होली…
25 फरवरी को निकलेगी फाल्गुन महोत्सव की भव्य शोभायात्रा
ढोल नगाड़ों व 15 आकर्षक झांकियों संग 25 फरवरी को फाल्गुन महोत्सव की भव्य शोभायात्रा श्रीमनःकामेश्वर मंदिर से प्रारम्भ होगी। जीवनी मंडी स्थित खाटू श्याम जी मंदिर में स्थापना दिवस व फाल्गुन महोत्सव का शुभारम्भ 25 फरवरी को श्रीमनःकामेश्वर मंदिर से भव्य शोभायात्रा के साथ होगा। मंदिर परिसर में 8 मार्च तक संध्या काल में फूलों, चंदन, लट्ठमार आदि होली का आयोजन किया जाएगा।
मंदिर के अध्यक्ष अनिल मित्तल, अरुण मित्तल, हेमेन्द्र अग्रवाल विकास गोयल, विपिन बंसल ने श्रद्धालुओं को आमंत्रित करते हुए बताया कि राम बारात मार्ग से से ढोल नगाड़ों व बैंडबाजों संग भव्य शोभायात्रा 25 फरवरी को दोपहर 12 बजे प्रारम्भ होगी। जिसमें 15 आकर्षक झांकियां, फल, मेवा व पुष्पों से सजा श्याम बाबा का डोला और हजारों निशान हाथ उठाए श्रद्धालुओं संग पांच लाइव झांकियां शामिल होंगी। इस वर्ष शाभायात्रा में नासिक के ढोल नगाड़े भक्ति के स्वर बिखेरेंगे।
बताया कि मंदिर को रंग बिरंगी रोशनी व फूलों से भव्य व आकर्षक रूप से सजाया जाएगा। हर रोज फूल बंगले का आयोजन होगा। रंग भरनी एकादशी पर भजन संध्या का विशेष आयोजन किया जाएगा। सभी भक्तजन खाटू श्याम जी के साथ फाल्गुन महोत्सव का भक्तिमय आनन्द लेने के लिए आमंत्रित हैं।