Cricket News: India to face West Indies in Women’s T20 World Cup tomorrow, New Zealand flopped, India-Australia second test 17
नईदिल्लीलीक्स…महिला टी-20 विश्वकप में भारत का मुकाबला कल वेस्टइंडीज से। आज आस्ट्रेलिया-बांग्लादेश भिडेंगी। भारत-आस्ट्रेलिया दूसरा टेस्ट मैच 17 फरवरी से।

महिला टी-20 विश्वकप अपडेट
महिला टी-20 विश्वकप में भारत की टीम अपना विजयी अभियान जारी रखते हुए कल वेस्ट इंडीज से भिड़ेगी। वहीं कल हुए मुकाबलों में इंग्लैंड ने आयरलैंड को चार विकेट से हरा दिया, जबकि दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 65 रन से हराया। न्यूजीलैंड की यह लगातार दूसरी हार है। विश्वकप में आज आस्ट्रेलिया और बांग्लादेश की टीम के बीच मुकाबला होगा।
टेस्ट मैचः केएल राहुल बन रहे चिंता का सबब

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 17 फरवरी से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा। इस टेस्ट में भारत की विजयी प्लेइंग इलेवन में छेड़छाड़ की उम्मीद कम ही नजर आ रही है, हालांकि टीम के उप कप्तान और ओपनर केएल राहुल बुरी तरह से फ्लाप चल रहे हैं। वहीं आस्ट्रेलिया इस टेस्ट में जीत हासिल कर वापसी करना चाहेगा।
वेस्ट इंडीज जिम्बाब्वे के खिलाफ मजबूत
दूसरी ओर वेस्ट इंडीज और जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज की स्थिति काफी मजबूत है। जिम्बाब्वे की टीम पहली पारी में 115 रन पर आउट हो गई थी, जिसके जवाब में इंडीज ने आठ विकेट पर 290 रन बना लिए थे।
पीएसएल में लाहौर एक रन से विजयी
पाकिस्तान सुपर लीग भी शुरू हो गई है। कल रात रोमांचक मुकाबले में लाहौर कलंदर ने 175 रन बनाए जवाब में मुल्तान के सुल्तान टीम 174 रन ही बना सकी। लाहौर एक रन से विजयी रहा।