आगरालीक्स…होली पर घर जाने और आने की बेचैनी. छुट्टी मिल रही है तो नहीं मिला कन्फर्म टिकट. अभी से ट्रेनें हाउसफुल
होली का पर्व नजदीक है. ऐसे में प्राइवेट सेक्टरों में जल्द ही होली की छुट्टी होने वाली है और इसके साथ ही लोगों का होली पर अपने घर आने और जाने की बेचैनी साफ दिखाई दे रही है. छुट्टी मिल रही है तो रिजर्वेशन में कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है. बसें और ट्रेनें अभी से हाउसफुल हो रही हैं. तत्काल में टिकट बुक कराने वालों की संख्या में भी इजाफा होने लगा है.
बता दें कि 7 मार्च को होली का पर्व है और 8 मार्च को रंगों की होली खेली जाएगी. इसके लिए 5 मार्च को संडे होने के कारण कई प्राइवेट सेक्टर्स में 5 मार्च से होली की छुट्टियां हो रही हैं. ऐसे में आगरा में दूरदराज से रहने वाले लोग हों या फिर दूरदराज में रह रहे आगरावासी, हर किसी को होली पर घर जाने की जल्दी है. ट्रेन का टिकट बुक करा रहे हैं लेकिन रिजर्वेशन पर सीट कंफर्म नहीं मिल रही है. 5 मार्च और 6 मार्च को तो लगभग सभी ट्रेनों पर वेटिंग काफी लम्बी चल रही है जिससे टिकट कंफर्म होने का कोई चांस नहीं है. ऐसे में लोग अभी से तत्काल का टिकट बुक करने की जुगाड़ में लग गए हैं.