आगरालीक्स…आगरा में यूरो किड्स के एनुअल फंक्शन में नन्हे मुन्नों ने दिखाया अपना टैलेंट. देखें वीडियो और फोटोज
आगरा के सूरसदन में शनिवार को भारत की प्रसिद्ध प्ले ग्रुप चैन यूरो किड्स का एनुअल फंक्शन धूमधाम के साथ मनाया गया. आगरा में स्कूल की कमला नगर और सूर्य नगर ब्रांचेंस के न्नहे मुन्ने बच्चों ने स्टेज पर आकर धमाकेदार डांस के साथ अपनी प्रतिभा को लोगों के सामने प्रदर्शित किया. कार्यक्रम का आरंभ सरस्वती वंदना के साथ हुआ जिसके बाद बच्चों ने वंडर टाइम गाने के साथ फंक्शन में आए मेहमानों का स्वागत किया. इसके बाद एक के बाद एक शानदार प्रस्तुति रंग बिरंगी पोशाकों में सजे बच्चे लेकर आए.
हरियाणा का गजबन पानी ले चली हो या फिर बापू सेहत के लिए गाने के जरिए अपने पिता से शिकायत करना या फिर राजस्थानी लोक नृत्य रेशम का रूमाल की प्रस्तुति…बच्चों ने जब इन पर अपना डांस पेश किया तो हॉल में बैठे लोग तालियां बजाने को मजबूर हो गए. इसके अलावा बच्चों ने प्यारी प्यारी परियां, गलती से मिस्टेक, बुमरो बुमरो, होली की मस्ती के साथ ही कंधो से मिलते पर कार्यक्रम पेश किया. बच्चों के अलावा उनकी मांओं ने भी रैंप वॉक कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए. बच्चों ने इस दौरान अपने देश की कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक की संस्कृति मंच पर दिखाई.
मुख्य अतिथि इटावा से सांसद रामशंकर कठेरिया और मुख्य विकास अधिकारी ए मनिकंडन रहे. इसके अलावा भू. वाइस प्रेसिडेंट आफ इंडिया नेशनल फेडरेशन के केपी सिंह, कुसुम तोमर और अमेरिकन इंस्टीट्यूट के रीजनल डायरेक्टर प्रदीप तोमर रहे. वहीं अप्सा अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता, रीना रॉबटर्स, मोनिका सिंह, जीएल जैन, राधा तोमर, डोर्कस डेनियल और चारू शर्मा भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे. कार्यक्रम के अंत में दोनों ब्रांचेंस की संचालिकाओं सविता तोमर और सीमा तोमर ने सभी का धन्यवाद दिया. कार्यक्रम का संचालन अनुपमा चौहान ने किया. प्रोग्राम को सफलन बनाने में पूजा, गीतिका, संजना, लतिका, रीता, शालिनी, रोमा, अनुभा, शिवानी, अंजू, रिया, विशाखा, प्रिया, हिमांशी, कौशिकी, राशि, प्रगति, स्नेहा आदि का योगदान रहा.