Saturday , 22 February 2025
Home आगरा Agra News : Tilak Bazar Shopkeepers protest Nagar Nigam Piku Abhiyan in Agra #agra
आगराटॉप न्यूज़बिगलीक्स

Agra News : Tilak Bazar Shopkeepers protest Nagar Nigam Piku Abhiyan in Agra #agra

आगरालीक्स …..आगरा में गंदगी फैलाने, थूकने, अतिक्रमण हटाने के लिए जुर्माना वसूल रही नगर निगम की टीम का विरोध, अवैध वसूली के आरोप लगाते हुए दुकानें की बंद।

आगरा के कोतवाली क्षेत्र के तिलक बाजार पाय चौकी पर शुक्रवार को नगर निगम की प्रवर्तन दल की टीम पहुंची, टीम ने चालान करना शुरू कर दिया। आरोप है कि प्रवर्तन दल की टीम ने तिलक बाजार के दुकानदारों के साथ अभद्रता की व अवैध वसूली करने लगे, न देंने वाले छोटे छोटे दुकानदारों के “गन्दगी शमन शुल्क” व थूंकने के नाम पर मनमानी पूर्ण चालान करना शुरू कर दिया, जिससे बाजार में रोष फैल गया और आनन फानन में पूरा बाजार बंद हो गया बाजार कमेटी के पदाधिकारियों से अभद्रता करने लगे जिससे क्षेत्र में रोष फैल गया , थाना कोतवाली प्रभारी को फोंन पर सूचना दिए जाने की भनक लगते ही पुलिस के आने से पूर्व नगर निगम कर्मचारी भाग गए।
तहरीर दी
सेनेटरी इंस्पेक्टर को मजिस्ट्रेट बताकर तिलक बाजार, पाय चौकी क्षेत्र में आकर दुकानदारों को धमका कर चालान का भय दिखाकर वसूली करने लगे जिन छोटे- छोटे दुकानदारों ने उन्हें चुपचाप रुपए दे दिए उनको छोड़कर कई दुकानदारों को गन्दगी / थूंकने के झूठे आरोप में 6000/- 500/- 250/- रुपये की चालान रसीद हाउस टैक्स की डुप्लीकेट बुक पर काट कर वसूली की। पुलिस के आने पर बाजार खुल गया। क्षेत्रीय जनता व दुकानदारों में नगर निगम की इस उत्पीड़न पूर्ण कार्यवाही व अवैध वसूली को लेकर रोष व्याप्त है। इस संबन्ध में बाजार कमेटी तिलक बाजार की तरफ से थाने में लिखित शिकायत दे दी गई है। प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल एके सिंह का मीडिया से कहना है कि आरोप गलत हैं, नोटिस देने के बाद अतिक्रमण हटाया जा रहा है। नवीन चन्द्र शर्मा, अपूर्व शर्मा एड. ,इस्माईल सनी , असलम सैफी , सुरेंद्र गुप्ता , लाखन सिंह, फैजान , दिलशाद , शकील , बिलाल , मुवीन, दाऊ दयाल , ऐनुल, रूसी मास्टर , वकील अहमद , सलीम आदि मौजूद रहे।

Related Articles

बिगलीक्स

Taj Mahotsav 2025 : Brajesh Shandilaya perform today#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में ताजमहोत्सव में अब भीड़ बढ़ने लगी...

बिगलीक्स

Agra News : Three caught for comment on girl student#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में कॉलेज से घर लौट रहीं छात्राओं...

बिगलीक्स

UP Board Exam Agra : 24 hour security of strong room#Agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा में दो दिन बाद यूपी बोर्ड की परीक्षा...

आगरा

Obituaries of Agra on 22nd February 2025 #Agra

आगरालीक्स … आगरा में आज 22 फरवरी को 2024 को उठावनी, शवयात्रा...

error: Content is protected !!