आगरालीक्स…दर्दनाक…कैंसर से दोस्त की मौत सहन नहीं कर पाया युवक, जलती चिता में कूदा…जहां अपनों के लिए संवेदनाएं खत्म हो रही हैं वहां दोस्ती के लिए ये कुर्बानी, कोई छोटी बात नहीं…
आगरा मंडल के फिरोजाबाद जिले में एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने सभी को हिला कर रख दिया है. एक ओर जहां आजकल अपनों के लिए लोगों की संवेदनाएं खत्म हो रही हैं, वहीं फिरोजाबाद में एक युवक अपने दोस्त की मौत को सहन नहीं कर पाया. वो इतना हताश हो गया कि दोस्त की जलती चिता में कूद गया. ये नजारा देखते ही वहां मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई. कुछ लोगों ने किसी तरह चिता में कूदे युवक को बाहर निकाला. बुरी तरह से झुलसे युवक को आगरा रेफर किया गया है, जहां उसकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही है.
![](https://agraleaks.com/wp-content/uploads/2022/06/agraleaks-patti-copy.jpg)
मामला फिरोजाबाद के थाना नगला खंगर का है. यहां मडैया नंदिया गांव में अशोक कुमार रहते थे. अशांक कुमार की शुक्रवार रात को कैंसर से मौत हो गई थी. आज शनिवार देापहर को परिजन गांव के बाहर खेत में उनके शव का अंतिम संस्कार कर रहे थे. चिता में आग लग चुकी थी और लोग दूर होकर उसे देख रहे थे कि तभी गढिया पंचवती का रहने वाला अशोक का दोस्त गौरव जलती चिता में कूद गया. उसे कूदता देख वहां मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई. कुछ लोगों ने साहस दिखाया और चिता में कूदे युवक को बाहर निकाला. बुरी तरह से झुलसने पर उसे सरकारी ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया जहां उसे उसे आगरा रेफर किया गया. गौरव 80 प्रतिशत झुलसा हुआ है.
दोनेां बचपन के दोस्त
लोगों के अनुसार अशोक और गौरव दोनों ही बचपन के दोस्त हैं. दोनों एक दूसरे के काफी गहरे मित्र थे. ऐसे में अशोक की मौत को गौरव सहन नहीं कर पाया और उसने भी खुद को दोस्त की चिता में खत्म करने के लिए छलांग लगा दी. फिलहाल गौरव की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है.