नईदिल्लीलीक्स… मैन वर्सेज वाइल्ड बेयर ग्रिल्स अब क्रिकेटर विराट कोहली संग जंगल में जिंदगी की जंग लड़ेंगे, प्रियंका चोपड़ा को भी साथ लाने की तैयारी।
भारत में लोकप्रिय शो है मैन वर्सेज वाइल्ड
बिट्रेन के एडवेंचरर शो मैन वर्सेज वाइल्ड भारत में भी लोकप्रिय है। शो के प्रस्तोता बेयर ग्रिल्स ने भारतीय सेलेब्स के साथ शो करना शुरू किया है, तब से तो इसके फैंस की गिनती और ज्यादा हो गई है।
पीएम मोदी भी उठा चुके हैं एडवेंचर का लुफ्त
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अक्षय कुमार सहित अन्य बड़ी-बड़ी हस्तियों के साथ बेयर ग्रिल्स ने जंगल में एडवेंचर का लुफ्त लिया है। इन सभी एपिसोड्स ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं, अब मैन वर्सेज वाइल्ड में नए भारतीय सितारे नजर आने वाले हैं।
ग्रिल्स अब प्रियंका व विराट संग आना चाहते
बेयर ग्रिल्स अब प्रियंका चोपड़ा और विराट कोहली के साथ एपिसोड करना चाहते हैं। इतना ही नहीं उन्होंने खुलासा किया कि दोनों सेलेब्स से बात चल रही है। बेयर ग्रिल्स ने प्रियंका चोपड़ा और विराट कोहली के साथ ‘मैन वर्सेज वाइल्ड’ का एक एपिसोड शूट करने के लिए अपनी इच्छा जताई है।
दोनों के साथ हो चुकी है बातचीत शुरू
उन्होंने एक बातचीत के दौरान खुलासा किया कि उन्होंने प्रियंका चोपड़ा और विराट कोहली के साथ बातचीत शुरू कर दी है। बेयर ग्रिल्स ने मीडिया संस्थान को बताया कि इस एडवेंचरस यात्रा के लिए प्रियंका चोपड़ा और विराट कोहली की मेजबानी करने के लिए वास्तव में मैं उत्साहित हूं।
अभी योजना पर चल रहा है काम
ग्रिल्स ने कहा, ‘मैं अपनी फिंगर्स क्रॉस्ड रख रहा हूं। बहुत कुछ हो रहा है। हम अभी योजना पर काम कर रहे हैं। हमने अभी तक कुछ भी पुष्टि नहीं की है, लेकिन चीजें सही दिशा में आगे बढ़ रही हैं