आगरालीक्स…. आगरा में कारोबारी की पत्नी की हत्या के आरोपी उनकी बेटी के ब्वायफ्रेंड को पुलिस ने रिमांड पर लिया है। 34 घंटे की रिमांड में पुलिस अहम सुबूत जुटाएगी। बेटी बालिका संरक्षण गृह में है।
आगरा के भावना एरोमा शास्त्रीपुरम निवासी कारोबारी उदित बजाज की पत्नी अंजलि बजाज की सात जून को वनखंडी मंदिर सिकंदरा के पास हत्या कर दी थी, आठ जून को शव मिला था। पुलिस ने हत्या करने के आरोप में कारोबारी की बेटी के ब्वायफ्रेंड दयालबाग निवासी प्रखर गुप्ता और गंजडुडवारा निवासी शीलू को जेल भेज दिया था। इनसे पुलिस हत्या के दौरान पहने कपडऋे और मोबाइल बरामद नहीं कर सकी है। पुलिस को 34 घंटे की रिमांड मिली है।
कल शाम छह बजे तक पुलिस रिमांड
पुलिस को प्रखर गुप्ता और शीलू की शनिवार सुबह आठ से रविवार शाम छह बजे तक की रिमांड मिली है। इस दौरान पुलिस अंजलि का मोबाइल बरामद करने के साथ ही घटना के समय आरोपियों ने जो कपड़े पहने थे उन्हें बदल दिया था पुलिस कपड़े बरामद करने के प्रयास करेगी।
बेटी के भी दर्ज होंगे बयान
कारोबारी की पत्नी अंजलि ने बेटी और प्रखर गुप्ता के संबंधों का विरोध किया था, प्रखर गुप्ता को जेल भिजवाने के लिए कहा था। इसके बाद कारोबारी की बेटी ने ब्वायफ्रेंड के साथ मिलकर मां की हत्या कराई। इस मामले में कारोबारी की बेटी किशोरी महिला बालिका संरक्षण गृह, गाजियाबाद में है। उसके भी बयान दर्ज किए जाएंगे।