आगरालीक्स… आगरा के केपी इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेस के क्रिटिकल केयर डिपार्टमेंट में अनुभवी एनेस्थेसिस्ट बचा रहे गंभीर मरीजों की जान.
केपी इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेस पुराने रघुनाथ मेडिकल कॉम्पलैक्स में क्रिटिकल केयर डिपार्टमेंट के हेड डॉ. सुशांत धवन के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम गंभीर मरीजों का इलाज कर रही है. हार्ट अटैक, एक्सीडेंट में घायल सहत अन्य बीमारियों से पीड़ित गंभीर मरीजों का आईसीयू में इलाज किया जा रहा है.
डॉक्टरों की टीम बचा रही जांच
केपी इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेस में क्रिटिकल केयर डिपार्टमेंट के हेड डॉ. सुशांत धवन (एमडी एनेस्थीसिया) के निर्देशन में डॉ पंकज जैन, डॉ. आकाश चतुर्वेदी, डॉ सोमिका अग्रवाल के साथ ही एमबीबीएस इनटेंसविस्ट डॉ. नमन गुप्ता, डॉ.चंद्रशेखर, डॉ. लेनिन मित्रा, डॉ. युग वशिष्ट की टीम और नर्सिंग इंचार्ज मरीजों का इलाज कर रही है.