आगरालीक्स …आगरा में बादलों की गरज चमक के साथ आधी रात से शुरू हुई मानसून की तेज बारिश, पांच जुलाई तक तेज बारिश के साथ आंधी और तूफान के लिए अलर्ट।
आगरा में गुरुवार दोपहर 12.45 बजे से तेज बारिश शुरू हुई, मानसून की पहली बारिश में ही शहर में जगह जगह जलभराव हो गया। पॉश कॉलोनी कमला नगर का मुगल रोड पर नालों का गंदा पानी भर गया, आवास विकास कॉलोनी के साथ ही शहर के अधिकांश हिस्सों में बारिश से जलभराव हो गया। शाम तक पानी की निकासी हुई, रात 12 बजे के बाद आगरा में दोबारा तेज बारिश शुरू हो गई।
17 एमएम हुई बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, आगरा में दिन में 17 एमएम बारिश हुई, तापमान तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिल गई है। मौसम विभाग ने पांच जुलाई तक बादल छाने और बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है।
आईएमडी का पूर्वानुमान
30-Jun 25.0 36.0 Generally cloudy sky with Light rain
01-Jul 24.0 36.0 Generally cloudy sky with Light rain
02-Jul 24.0 37.0 Generally cloudy sky with Light Rain or Drizzle
03-Jul 25.0 37.0 Generally cloudy sky with Light Rain or Drizzle
04-Jul 27.0 37.0 Rain or Thundershowers
05-Jul 26.0 35.0 Rain or Thundershowers