आगरालीक्स…आगरा में संडे बना रैनी डे. शाम को बारिश ने बदला मौसम. कल भी हो सकती है बारिश. अब सर्दी बढ़ेगी…
आगरा में आज संडे को बारिश ने मौसम बदल दिया है. मौसम विभाग ने आज और कल बारिश का पूर्वानुमान जारी किया था. आज दोपहर बाद से ही मौसम बदल गया. आसमान में बादलों का ढेरा लगना शुरू हो गया और शाम होने से पहले ही आगरा में बारिश का सिलसिला शुरू हो गया. संडे होने के कारण अधिकतर लोग आज घर पर ही हैं. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को भी बारिश की संभावना है. इसके बाद सर्दी बढ़ेगी.
मौसम विभाग के अनुसार आगरा में अधिकतम तापमान में गिरावट आ रही है लेकिन न्यूनतम तापान अभी भी सामान्य से ऊपर चल रहा है और यही कारण है कि अभी लोगों को सर्दी ज्यादा महसूस नहीं हो रही है. लेकिन बारिश होने का असर एक दो दिन में दिखाई देगा औ सर्दी बढ़ेगी. मौसम विभाग के अनुसार रविवार को आगरा का अधिकतम तापमान 25.3 डिग्री सेल्सियस रहा वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से छह डिग्री सेल्सियस अधिक 15.2 डिग्री सेल्सियस रहा.
Maximum Temp(oC) (Recorded. on 03/12/23) 25.3
Departure from Normal(oC) -1
Minimum Temp (oC) (Recorded. on 03/12/23) 15.2
Departure from Normal(oC) 6