Friday , 27 December 2024
Home आगरा Taj Mahotsava 2024 : 18 to 27 February 2023, Entry Fees Rs 50 #agra
आगराटॉप न्यूज़बिगलीक्सयूपी न्यूज

Taj Mahotsava 2024 : 18 to 27 February 2023, Entry Fees Rs 50 #agra

आगरालीक्स …आगरा में ताजमहोत्सव 2024 की तिथि की घोषणा, ताजमहोत्सव की प्रवेश टिकट से बॉलीवुड नाइट, स्टैंड अप और कॉमेडी भी होगी, खर्चे पर भी हुई चर्चा।


आगरा में बुधवार को कमिश्नर रितु माहेश्वरी ने ताज महोत्सव समिति के साथ बैठक की। ताज महोत्सव 2024 का आयोजन 18 से 27 फरवरी तक शिल्पग्राम में होगा। बॉलीवुड नाइट शो के साथ साथ इस बार स्टैंडअप कॉमेडी,हॉट एयर बैलून, काइट फेस्टिवल ,विंटेज कार शो,कार रैली, हाफ मैराथन,वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी,हॉर्स/बग्गी राइडिंग, पपेट शो, फ्लॉवर शो भी आयोजित किया जाएगा। शिल्पग्राम,सूरसदन,सदर बाजार, सेल्फी पॉइंट के साथ रामलीला ग्राउंड तथा फतेहपुर सीकरी में भी आयोजन होंगे।


​एंट्री टिकट नहीं बढ़ेगी, अस्थायी स्टॉक का किराया बढ़ेगा
बैठक में निर्णय लिया गया है कि ताजमहोत्सव की एंट्री टिकट नहीं बढ़ाई जाएगी। एंट्री टिकट 50 रुपये प्रति व्यक्ति रहेगी, स्कूल के छात्रों के ग्रुप के लिए छूट दी जाएगी, विदेशी पर्यटकों के लिए कोई एंट्री फीस नहीं है। वहीं , ताजमहोत्सव में लगने वाली स्टॉल पर भी चर्चा की गई। अस्थाई स्टालों के आवंटन शुल्क की दरों में 10 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी पर विचार किया गया।


2.87 करोड़ हुआ खर्च
आयोजन हेतु रामलीला ग्राउंड, आगरा फोर्ट तथा फतेहपुर सीकरी इन दो स्थानों को महोत्सव आयोजन हेतु भी चयन किया गया। ताज महोत्सव के आयोजन हेतु संभावित आय-व्यय पर विचार किया गया, विगत आयोजन के आय-व्यय की जानकारी करने पर अवगत कराया गया कि लगभग 3 करोड़ 64 लाख की आय तथा विभिन्न मद में लगभग 2 करोड़ 87 लाख व्यय हुआ है।


ये होगा आकर्षण
परंपरागत हैंडीक्राफ्ट, हैंडलूम,फूड स्टॉल, स्थानीय सांस्कृतिक कलाकारों व बॉलीवुड नाइट शो के साथ साथ इस बार झूला पॉइंट्स को बढ़ाए जाने,स्टैंडअप कॉमेडी,हॉट एयर बैलून, काइट फेस्टिवल ,विंटेज कार शो,कार रैली, हाफ मैराथन,वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी,हॉर्स/बग्गी राइडिंग, पपेट शो,फ्लॉवर शो आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
पुलिस कमिश्नर डॉ.प्रीतिंदर सिंह,जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी,एडीए उपाध्यक्षचर्चित गौड़, संयुक्त निदेशक पर्यटन अविनाश मिश्रा, सीएमओ डॉ अरूण श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी नगर अनूप कुमार, मुख्य कोषाधिकारी रीता सचान आदि मौजूद रहे।

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : Kakua Bhandai launch in February#agra

आगरालीक्स ..Agra News : आगरा में ककुआ भांडई योजना फरवरी 2025 में...

बिगलीक्स

Agra News : Viral infection increases in Agra#Agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा में सर्दी जुकाम के साथ तेज बुखार और...

बिगलीक्स

Agra News : Police arrest 7 from with Hukka from Roof top restaurant#Agra

आगरालीक्स …आगरा में नए साल के जश्न से पहले रूफ टॉप रेस्टोरेंट...

आगरा

Obituaries of Agra on 27th December 2024

आगरालीक्स.. आगरा में आज 27 दिसंबर को 2024 को उठावनी और शोकसभा,...