आगरालीक्स…आगरा में होटल और मार्केट को एडीए ने किया सील. 50 हजार वर्गमीटर में विकसित हो रही अवैध कॉलोनी पर चला बुलडोजर…
आगरा विकास प्राधिकरण की ओर से लगातार अवैध निर्माणों और अवैध कॉलोनियों पर एक्शन लिया जा रहा है. हर रोज कार्रवाई की जा रही है. गुरुवार को भी एडीए ने एक होटल और मार्केट को सील किया तो वहीं 50 हजार वर्गमीटर में विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चलाकर उसे ध्वस्त किया.
पार्क व्यू होटल सील
हुसैन मोहम्मद पुत्र हसनउद्दीन द्वारा प्लॉट नं0-06 नगला मेवाती, खसरा सं0-404, 406 मौजा- बसई मुस्तकिल ताजनगरी फेस-2, ताजगंज वार्ड, आगरा पर भू–उपयोग के विरूद्ध स्वीकृत मानचित्र से अतिरिक्त निर्माण कर भवन में पार्क व्यू के नाम से होटल संचालित किया जा रहा था. इसे सचल दस्ता की सहायता से उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम – 1973 की धारा – 28क ( 1 ) के अन्तर्गत सील कर दिया गया है।
मार्केट को भी किया सील
राकेश राजपूत, गोविन्द सिंह और बृजेश कुमार सिंह द्वारा भवन संख्या-ई-3/1385 एवं ई – 3 / 1386, शहीद नगर, शमशाबाद रोड, आगरा पर पूर्व निर्मित भवनों को तोड़कर बिना मानचित्र स्वीकृत कराये मार्केट का निर्माण किये जाने पर सचल दस्ता की सहायता से उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की धारा-28क (1) के अन्तर्गत सील कर दिया गया है.
ताजगंज में अनाधिकृत कॉलोनी पर चला बुलडोजर
दिनेश यादव, धर्मेन्द्र यादव आदि द्वारा मौजा बगदा, 125 फुटा रोड, ताजगंज वार्ड, आगरा पर लगभग 50000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में भोले बाबा धाम नाम से विकसित की गयी अनाधिकृत कॉलोनी को प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम एवं सचल दस्ता द्वारा जेसीबी की सहायता से उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम, 1973 की धारा-27 के अन्तर्गत ध्वस्त कर दिया गया है.